सिलापथार में  बंग साहित्य सम्मेलन द्वारा 163वीं रवीन्द्र जयंती समारोह का आयोजन।

सिलापथार में  बंग साहित्य सम्मेलन द्वारा 163वीं रवीन्द्र जयंती समारोह का आयोजन।

पुर्वांचल प्रहरी निज संवाददाता सिलापथार- 8 मई।
आज नोबेल पुरस्कार विजेता, दार्शनिक और लेखक कविगुरु  रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं  जन्मजयंती है। देश की अन्य प्रान्त के साथ सिलापथार में  बिस्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर को   स्मरण किया गया , सिलापथार  बंग साहित्य सम्मेलन शाखा संघ और स्वर साधना संगीत केंद्र की पहल के तहत 163 वीं रवीन्द्र जयंती मनाई गईं।
IMG_20240508_122825
सुबह मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर  रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिछवि पर माल्यर्पण के बाद सामुहिक स्तर पर रविंद्र संगीत द्वारा अनुष्ठान की शुभारंभ किया गया। दुपहर को विद्यर्थियों के बीच मे रवीन्द्रनाथ चित्र अंकन प्रतियोगिता, रविंद्र संगीत प्रतियोगिता, सभी छात्रों द्वारा कविता पाठ का कारिक्रम लिया गया। अनुष्ठान में स्वर साधना संगीत केंद्र विद्यार्थियों, शिक्षको के अलावा बंग साहित्य सम्मेलन के धेमाजी जिला अध्यक्ष रुहित आर्य,सचिव सजल कुमार नाथ,सलाहकार रविन्द्र देव, दर्पण के भाषा के लेखक डॉ उत्तम दास, सहित इलाके की कोई बारिश लोगों मजूद थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel