नहर की सफाई न होने कारण किसानों को नही मिल रहा सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी

नहर की सफाई न होने कारण किसानों को नही मिल रहा सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी

मिश्रिख (सीतापुर) तहसील क्षेत्र मिश्रिख के ग्रामीण इलाकों में आज भी किसानों की फसलों के लिए सिंचाई का मुख्य साधन नहरे है । परन्तु नहर विभाग में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते नहरों की साफ सफाई न होने के कारण नहरों का पानी टेल तक नही पहुंच पा रहा है । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसलें सूख रही है । वर्तमान समय सिंचाई को लेकर काफी चिंतित है ।
 
आपको बता दें कि तहसील क्षेत्र के ग्राम  महसोनिया नहर पुलिया से लेकर भारतपुर की पुलिया तक काफी समय से साफ सफाई न होने के कारण नहर नाले में तब्दील हो गई है । नहर के अंदर दोनों तरफ बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई है । जिससे नहर का पानी टेल तक नही पहुंच पा रहा है।जिससे ग्रामीण किसानों को  फसलों की सिंचाई करने में काफी  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस लिए यहां के क्षेत्रीय किसानों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए नहर की साफ सफाई कराए जाने की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel