गुरुजी गायब कैसे पूरी हो शिक्षा

निरीक्षण के  दौरान कई अध्यापक गायब मिले कई विद्यालय बंद पाया गया ग्राम सभा निरहवा  विद्यालय महीने की 28 29 तारीख को एक बार खुलता है बाकी विद्यालय का समय  बंद रहता है 

गुरुजी गायब कैसे पूरी हो शिक्षा

बलरामपुर
 
शासन द्वारा वड़े पैमाने पर धन व्यय करने के वाबजूद सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उठने का नाम नहीं ले रहा है मुख्य मंत्री व शिक्षा मंत्री के सख्त रवैया अख्तियार करने के वाजूद अनेक गुरुजी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है इस सम्बन्ध में स्वतंत्र प्रभात की मीडिया टीम ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया
 
जिसमें कई गुरूओं के गायब रहने सहित अन्य कई और गम्भीर कमियां पाई गयी 15 अप्रैल समय 10:30  बजे प्राथमिक विद्यालय निरहवा में निरीक्षण के दौरान सभी  अध्यापक गायब पाये गये विद्यालय पूर्ण रूप से बन्द था  इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय धुबौलिया सिर्फ शिक्षा मित्र के भरोसे संचालित था  प्रधानाध्यापक विद्यालय से गायब धूबौलिया  में जोशना अवस्थी महीने में एक दो बार  विद्यालय आते हैं मिले जब हमारी टीम और आगे बढ़ी तो मोती पुर हडहवा का भी सरकारी विद्यालय में शिक्षामित्र के सहारे विद्यालय चलता है और बानगढ़ पिपरी यह सब विद्यालय में खेल का कोई सामान उपस्थित सूत्रों से मिल रही है कि नहीं है l
 
पिपरी विद्यालय सिर्फ दो घंटा खुलता है इस तरह तमाम  कमियों के कारण शिक्षा दीक्षा पर बुरा प्रभाव रहा है यही कारण है भारी भरकम धन व्यय होने के बादजूद भी  शिक्षा का स्तर ऊपर नहीं उठ पा रहा  है जब इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष