जटहां बाजार: हाथी घोड़ा पालकी के साथ निकला रुद्र महायज्ञ कलश शोभा यात्रा

जटहां बाजार: हाथी घोड़ा पालकी के साथ निकला रुद्र महायज्ञ कलश शोभा यात्रा

कुशीनगर। जनपद के विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जटहां बाजार में आयोजित एकादश दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम के निमित्त आज मंगलवार की सुबह भक्त प्रेमियों, नर नारियों द्वारा भव्य कलश स्थापना हेतु शोभा यात्रा निकाली गई, यात्रा में हाथी, घोड़ा पालकी, सिंघा की गूंज, ढोल बाजे नगाड़े के साथ चलते भक्ति धुन डीजे के संग हर हर महादेव नारों की की गूंज से क्षेत्र श्रद्धा भक्ति के माहौल से लवरेज हो उठा।

फोटो 2_1715078486520
जटहां बाजार शिव मंदिर धाम से कलश यात्रा निकली जो जटहां बाजार कस्बा से होते हुए गांव के देव देवालयों की पूजा अर्चना करते हुए ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा से बिहार पिपरा पिपरासी बांध से होते हुए बांध के सी प्वाइंट गंडक नारायणी नदी तट पर पहुंची, यहां पर विद्वान आचार्यों द्वारा 11 यजमान बनाए गए और विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण के साथ कलश पूजा पाठ के बाद गंगा जी की जल कलश में भरकर भक्त गण नर नारियों द्वारा हर हर महादेव की जयघोष लगाते हुए यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची और कलश स्थापित किया गया। जगह जगह भक्तगणों द्वारा यात्रियों को गुण मिष्ठान पान ग्रहण करवाया गया। इस प्रकार यात्रा सम्पूर्ण हुई।
 
Screenshot_2024-05-07-16-09-25-953_com.miui.gallery-edit
इस अवसर पर आचार्य हनुमान दास मंदिर कल्याण भवन अयोध्या पंडित मन्नू शास्त्री जी अयोध्या धाम, एडवोकेट राजकुमार यादव, पूर्व ग्राम प्रधान भोला जायसवाल, भाजपा नेता श्रीकांत जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल,ग्राम प्रधान मोहन कुशवाह,अजय रौनियार, सतीश जायसवाल, शम्भु जायसवाल, कुटी महंथ हरिओम नाथ, शिब्बन मोदनवाल, राजू मोदनवाल, मुकेश मद्धेशिया, हिमांशु कुशवाहा, ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया, उमाशंकर विश्वकर्मा, संदीप गिरी, आदर्श यादव, राजेश यादव, राकेश यादव तायाचून गुप्ता, औधेश गुप्ता संजय यादव, प्रदीप यादव, मुकेश यादव, चंदन यादव, धीरज जायसवाल, महतम गुप्ता, शिवनारायण यादव, गया साधु, अशोक यादव , सुखल साधु आदि क्षेत्र के गणमान्य नागरिक क्षेत्रीय भक्तजन शामिल रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel