रोड निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध।

रोड निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध।

पचपेड़वा/बलरामपुर

वसीम अहमद की रिपोर्ट 

भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा के निर्देश पर ब्लाक अध्यक्ष आलम खान के नेतृत्व में पचपेड़वा रेलवे स्टेशन अधीक्षक रवि यादव को स्टेशन आने जाने वाले मेन रोड के निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार व मानक विहीन कार्य के खिलाफ ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया की पचपेड़वा से स्टेशन जाने वाले सड़को के निर्माण में तय मानकों व गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। निरीक्षण करने वाले सब सो रहे हैं ठिकेदार अधिक मुनाफा कमाने व कमीशन के चक्कर में निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ताक पर रख रहें हैं । इसलिए हो रहे कार्य की जांच करवा कर दोषी ठेकेदार व जेई के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने व उक्त कार्य को मानक के अनुसार कराए जाने की मांग की है। कार्रवाई न होने पर जिला अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा जी के निर्देशानुसार भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी । इस अवसर पर जनपद में लगे आदर्श आचार संहिता वह धारा 144 को ध्यान में रखकर ब्लॉक अध्यक्ष के साथ मंजूर आलम ,वार्ड अध्यक्ष नई बाजार हैदर अली ,कार्यालय अध्यक्ष पचपेड़वा अलीहसन ,मात्र ही उपस्थित रहे।7

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel