कुशीनगर : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव ने बाल संप्रेक्षण गृह का  किया औचक निरीक्षण

कुशीनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वाधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी बाल संप्रेक्षण गृह (रिमाण्ड होम) गोरखपुर का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान वहाँ रह रहे किशोर अपचारियों से उनके स्वास्थ्य एवं बाल संप्रेक्षण गृह की सुविधाओं के बारे में बात किये। सचिव द्वारा किशोर अपचारियों को शिक्षा के प्रति सजग किया गया और जो बाल अपचारी किसी टेक्निकल एजूकेशन के प्रति रुचिकर दिखे उनके लिये टेक्निकल एजूकेशन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिया गया। बाल संप्रेक्षण गृह के भोजनालय का भी मुआयना किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि बच्चों को स्वास्थ्य बर्धक और सुपाच्य भोजन मिले, जिनमें हरी सब्जियों को भोजन में अवश्य शामिल करने हेतु समझाया गया। साफ-सफाई की व्यवस्था का भी मुआयना किया गया और स्वच्छ भारत अभियान की महत्ता बताते हुये साफ-सफाई के बारे में विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही बाल संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक जमुना चतुर्वेदी को निर्देशित किये कि 18 वर्ष से अधिक उम्र की जो महिलायें आवासित है, उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाये तथा ऐसी एनजीओ का चयन करें, जो इस बालिकाओं/महिलाओं को अपने यहां रोजगार देकर इन्हें पुनर्वासित कर समाज की मुख्य धारा में ला सकें।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel