राम जानकी मंदिर का पुनर्निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

हजारों लोगों ने भंडारे में किया प्रशाद ग्रहण।

राम जानकी मंदिर का पुनर्निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

 

 

स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो प्रयागराज।

फूलपुर, नगर पंचायत  के मोहल्ला अंजही स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर का कई वर्षों से चल रहा पुनर्निर्माण का कार्य पूरा होने पर गुरुवार से चार दिवसीय कार्यक्रम जिसमें मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा तथा शुक्रवार को  मूर्ति नगर भ्रमण का कार्यक्रम मंदिर ट्रस्ट के आयोजकों द्वारा बड़े धूमधाम के साथ किया गया इस मौके पर फूलपुर कस्बा वासियों में काफी खुशी और उत्साह का माहौल रहा काफी संख्या में महिलाएं बच्चे नौजवान डीजे की भक्ति संगीत की धुन पर थिरकते नजर आए तथा शुक्रवार को ब्राह्मण भोज तथा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनायाा ।

राम जानकी मंदिर का पुनर्निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा संपन्नराम जानकी मंदिर का पुनर्निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

मंदिर का पूर्व निर्माण स्वर्गीय अनंता साव पुत्र स्वर्गीय मकसूदन के द्वारा कराया गया था जिसका पुनर्निर्माण स्वर्गी सेठ काशीराम उनके पुत्र एवं पुत्रवधू स्वर्गीय ताराचंद केसरवानी पत्नी ललिता देवी के स्मृति शेष में कराया गया  । इस मौके पर मंदिर के ट्रस्टी परिवार अनुज श्रीवास्तव ,मोती लाल जायसवाल, अरुण केसरवानी, शिव कुमार केसरवानी, ईश्वर चंद केसरवानी ,महेश्वर केसरवानी, अमन केसरवानी, विष्णु केसरवानी, सत्यम केसरवानी, आशा केसरवानी उमा केसरवानी, शांति केसरवानी ,अर्चना केसरवानी, सौम्या केसरवानी नीलम केसरवानी, सत्यम केसरवानी, भोला गुप्ता अनिल केसरी बबलू, राजेश केसरवानी, विनोद चौरसिया, किस कुमार पांडे, रामेश्वरम केसरवानी, तथा सैकड़ों की संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel