34वीं वाहिनी पीएसी  के जवानों ने  डूबते की बचाई जान।

34वीं वाहिनी पीएसी  के जवानों ने  डूबते की बचाई जान।

स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो प्रयागराज।
    
वाराणसी के विभिन्न घाटों पर दलनायक ब्रजेश राय के नेतृत्व में ड्यूटी में तैनात 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की बाढ़ राहत दल (बी दल) के जवानों ने बिहार के दरभंगा जिले से वाराणसी आये शिवम् झा एवं संजय झा जो कि केदार घाट पर स्नान कर रहे थे, स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने के कारण दोनों व्यक्ति डूबने लगे। नज़र पड़ते ही तत्काल केदार घाट पर पीसी सुरेन्द्र प्रताप द्विवेदी के हमराह, ड्यूटी में तैनात आरक्षी नागेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार व अनिल कुमार कुशवाहा द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनों व्यक्ति को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया गया एवं उचित प्राथमिक उपचार दिये गये,
 
वहीं दूसरी तरफ वाराणसी के ब्लाक बी,आशापुर कालोनी, सारनाथ निवासी प्रशान्त कुमार पिता मनोज कुमार गंगा स्नान करने के दौरान अचानक डूबने लगे, उन्हें भी तत्काल उक्त कर्मियों द्वारा बचा लिया गया। पीएसी के जांबाजों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की वहां मौजूद लोगों द्वारा अत्यंत प्रशंसा की गयी | सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी  पंकज पांडेय, आईपीएस द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel