सुल्तानपुर: 30 मार्च से ग्रासरूट फुटबॉल के महाकुंभ की होगी शुरुआत

सुल्तानपुर: 30 मार्च से ग्रासरूट फुटबॉल के महाकुंभ की होगी शुरुआत

सुल्तानपुर (स्वतंत्र प्रभात)। रामरती इंटर कॉलेज में सुल्तानपुर ब्लू कब्स बेबी लीग 30 मार्च से आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता डेढ़ महीने तक चलेगी। जिसमे अंडर 12 और अंडर 14 आयु वर्ग के बच्चे खेलेंगे।

प्रतियोगिता हर रविवार को खेली जाएगी। यह फुटबॉल प्रतियोगिता ऑल इण्डिया फुटबाल फेडरेशन और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से आयोजित की जा रही है। प्रदेश का दूसरा शहर सुलतानपुर है जो इस प्रतियोगिता को आयोजित कर रहा है। ब्लू कब्स लीग ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का एक प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता को सुल्तानपुर फुटबॉल अकादमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। फुटबॉल कोच आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस लीग में कुल ग्यारह टीम प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमे प्रयाग फुटबॉल अकादमी (प्रयागराज), संगम सिटी फुटबॉल क्लब(प्रयागराज), अवध फुटबॉल क्लब(अयोध्या), थंडर फुटबॉल क्लब(सुल्तानपुर), भुलियापुर फुटबॉल अकादमी (प्रतापगढ़), तक्षशिला अकादमी( अंबेडकरनगर) और सुल्तानपुर फुटबॉल अकादमी की टीम प्रतिभाग कर रही है।

लीग मैच में अंको के आधार पर चार टीमें अंडर 14 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। और अंडर 12 में टॉप दो टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रवीण सिंह (प्रोफेसर के एन आई) तथा विशिष्ट अतिथि राजेश कनौजिया (प्रवक्ता MGS इंटर कॉलेज), एम एस वेग (जनरल सेक्रेटरी जिला फुटबॉल संघ), वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मो. इलियास द्वारा किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel