बरीक्षा में शामिल होने नाती के साथ जा रहे सड़क दुर्घटना में नाना की मौत, नानी और नाती गंभीर

बरीक्षा में शामिल होने नाती के साथ जा रहे सड़क दुर्घटना में नाना की मौत, नानी और नाती गंभीर

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर अयोध्या ।थाना खंडासा क्षेत्र के कोटडीह गांव निवासी देवा पुत्र छोटेलाल 21 वर्ष अपने नाना मिहिलाल 70 वर्ष व नानी सूरसती 65 वर्ष निवासी मोहद्दीपुर थाना पुरा कलंदर को लेकर पुलिस चौकी बारुन बाजार के  करमडाडा गांव में अपनी मौसी सीतापति के बेटे के बरीक्षा में शामिल होने जा रहे थे।
थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पटखौली गांव के पास मार्ग पर बने कट को क्रश कर रहे थे उसी बीच अयोध्या  की तरफ से मिल्कीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो यूपी 40 ए एफ 8267 ने देवा की मोटरसाइकिल यूपी 42 एल 2213 में इतना जोरदार टक्कर मारा की मोटरसाइकिल सवार देवा व उनकी नानी सूरसती व नाना मिहिलाल काफी दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख मौके पर पहुंचे राहगीर व स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को घटना की सूचना दी।
 एंबुलेंस व पुलिस कुछ समय से न पहुंचता देख स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों घायलों को बोलेरो से  उपचार के लिए सीएचसी मिल्कीपुर ले गए जहां पर डॉकरों ने 70 वर्षीय मिहिलाल को मृत घोषित करते हुए घायल देवा पुत्र छोटेलाल व सूरसती पत्नी मिहिलाल का उपचार करते हुए हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की दोनों तरफ की सड़क पूर्ण होने के बावजूद भी कार्यदाई संस्था पीएनसी के कर्मियों द्वारा पूरब तरफ की रोड बंद करके पश्चिम तरफ रोड़ पर डायवर्जन दिया गया है जिससे यहां आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं। पीएनसी कर्मियों की लापरवाही से यहां बहुतों को तो अपनी जान गवानी पड़ी तथा कुछ गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। फिलहाल स्थानीय लोगों ने दुर्घटना करने वाली बोलरो व चालक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। घटना के संबंध में जब कोतवाली नगर पुलिस से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel