अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस:महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा जरूरी, तभी मिटेगा महिला-पुरुष का भेदभाव : तहसीलदार
On
स्वतंत्र प्रभात
बीकापुर, अयोध्या। 4 मार्च से 11 मार्च तक जनपद में राष्ट्रीय महिला दिवस के हो रहे आयोजन के क्रम में 6 मार्च को बीकापुर तहसील सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले श्वेता राज एडवोकेट तथा तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा की देखरेख में विधिक एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर श्वेता राज एडवोकेट और तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा जरूरी है। महिला- पुरुष के बीच भेदभाव को मिटाना होगा। इस मौके पर पीएलबी अश्वनी तिवारी हरिओम वर्मा लोकेश पाठक समेत कई अधिवक्ता भी शामिल रहे। इनके द्वारा बताया गया कि महिला दिवस पर महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि समान वेतन का अधिकार काम पर हुए उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार घरेलू हिंसा के खिलाफ अधिकार मातृत्व संबंधी लाभ के लिए अधिकार कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार मुफ्त कानूनी मदद के लिए अधिकार रात में गिरफ्तार ना होने का अधिकार गरिमा और शालीनता के लिए अधिकार संपत्ति का अधिकार के बारे में विस्तार से बताया गया। महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की शिकायत नेशनल एमरजैंसी नंबर 112 पुलिस का नंबर 100 पूरे भारत के लिए वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1091 उत्तर प्रदेश के लिए वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1090, वूमेन हेल्पलाइन नंबर 181 घरेलू उत्पीड़न के लिए वन स्टॉप सेंटर/सखी एप के द्वारा भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा महिलाओं के यौन शोषण एवं उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा की शिकायत के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का हेल्पलाइन नंबर 780 717 0 170 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ का हेल्पलाइन नंबर 1800 419 0 234 अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List