दिल्ली में हुई SCO की बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए पाकिस्तान के शीर्ष सलाहकार

International: पाकिस्तान के शीर्ष सलाहकार ने नयी दिल्ली में हुई शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। हालांकि, इस्लामाबाद ने अबतक संगठन की उच्च-स्तरीय बैठकों के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इस समय भारत के पास एससीओ की अध्यक्षता है जिसमें चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान सदस्य हैं।
गौरतलब है कि एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक मई में गोवा में होनी है, जबकि संगठन के रक्षामंत्रियों की बैठक अप्रैल महीने में दिल्ली में होनी है। जब उनसे एससीओ की बैठक में पाकिस्तान का शीर्ष स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के भारत जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उचित समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List