खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल सिंह को पंजाब में किया गया अरेस्ट, पूरे पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद 

खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल सिंह को पंजाब में किया गया अरेस्ट, पूरे पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद 

Punjab: खालिस्तानी नेता और वारिस दे पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह  को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस लंबे समय से अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसने की तैयारी में थी। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृत पाल सिंह के छह साथियों को भी गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ साफ है कि 30 वर्षीय खालिस्तानी समर्थक अमृत पाल सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी अमृतपाल सिंह को नकौदर के पास से हिरासत में लिया है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस का शिकंजा कस रहा है। आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद ही तत्काल प्रभाव से पुलिस ने पूरे पंजाब में 19 मार्च की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी है। पुलिस ने इलाके में माहौल ना बिगड़े इसलिए एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।

राज्य सरकार ने अमृत पाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा के हित को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबइल नेटवर्क पर मिलने वाली सेवाओं को निलंबित किया गया है। ये सेवाएं 18 मार्च से 19 मार्च तक निलंबित रहेंगी। 

बता दें कि अमृत पाल सिंह के खिलाफ तीन मामले दर्ज है। इसमें दो मामले हेट स्पीच से संबंधित है। इन्हीं मामलों के संबंध में पंजाब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ये कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक अमृत पाल सिंह के काफीले में से उसके साथियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। 

पुलिस ने की शांति बनाए: पंजाब पुलिस 
इस मामले में पंजाब पुलिस ने भी सभी नागरिकों से ट्वीट कर अपील की है कि शांति बनाए रखें। पुलिस ने इस संबंध में ट्विट भी किए है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। पंजाब पुलिस का कहना है कि इलाके में वो शांति स्थापित करने की हर कोशिश कर रही है। नागरिकों से पुलिस ने अपील की है कि इस दौरान फर्जी या भ्रामक जानकारियो से घबराएं नहीं।

Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी Read More Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी

ऐहतियात के तौर पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस ने इलाके में एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था में भी बढ़ोतरी कर दी है। इलाके में अर्ध सैनिक बलों की कंपनियों को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि समय पर पुलिस की मदद के लिए तत्काल सहायता उपलब्ध हो सके।

Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता  Read More Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता

जानें कौन है अमृतपाल सिंह
बता दें कि अमृतपाल सिंह 30 वर्षीय खालिस्तानी ताकतों का समर्थक है। पंजाब में अमृतपाल सिहं वारिस पंजाब दे संगठन का संचालन करता है, जिसका निर्माण एक्टर-एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने किया था। बता दें कि एक्सिडेंट में बीते वर्ष 15 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी। दीप सिद्धू की मौत के बाद इस संगठन की कमान अमृतपाल सिंह ने संभाली थी, जिसके लिए वो खासतौर से दुबई से लौटा था। 

Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर Read More Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel