पांच सौ रुपये का नोट लगाकर थमाई कागज की गड्डी,मंगलसूत्र और कुंडल लेकर हुए फरार

पांच सौ रुपये का नोट लगाकर थमाई कागज की गड्डी,मंगलसूत्र और कुंडल लेकर हुए फरार

स्वतंत्र प्रभात- 
 
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद- पांच दिन पूर्व एक महिला अपने मायके से ससुराल जा रही महिला से ऑटो में बैठ कर आए दो युवकों ने लालच देकर महिला से मंगल सूत्र और कानों के कुंडल लेकर फरार हो गये। जब महिला ने घर जाकर रुपयों की गड्डी देखी तो हैरान रह गई। गड्डी पर मात्र एक पांच सौ रुपये का नौट लगा था और उसके नीचे कागज थे। जब महिला को अपने साथ ठगी होने की जानकारी हुई तो चीख पुकार मचा दी। परिजन महिला को लेकर थाना आए और तहरीर दी।
 
मक्खनपुर निवासी सीमा पत्नी दिनेश अपने पिता सुरेंद्र के घर गढ़सान से बुधवार को ससुराल के लिए ऑटो में बैठ कर आई थी। रास्ते में दो युवक ऑटो में बैठ गये। जब वह तहसील तिराहे के समीप उतरी तो ऑटो में बैठे युवक भी उतर गये और महिला को रोक कर बातें करने लगे। इस दौरान महिला को उन्होंने लालच दिया और पांच सौ रुपये का एक नेट लगा कर नोटों की गड्डी दिखा कर उसे लालच बढ़ाया। इसके बाद महिला उनकी बातों में आ गई और उन्होंने जैसा कहा, महिला ने अपना मंगलसूत्र और कुंडल उतार कर युवकों को दे दिये।
 
इसके बाद युवक महिला को कुछ देर बाद गड्ढी खोलने की कह कर नौ दो ग्यारह हो गये। जब महिला को ठगी होने की जानकारी हुई तो उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन महिला को लेकर थाना आये और तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। पांच दिन पुरानी घटना बताई गई है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी। केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी।
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel