भूसा बना रही मशीन से निकली चिंगारी के कारण खेतों में लगी आग

किसानों के प्रयास से बड़ा हादसा टला

भूसा बना रही मशीन से निकली चिंगारी के कारण खेतों में लगी आग

 स्वतंत्र प्रभात-
 
जगम्मनपुर (जालौन) हार्वेस्टर से  गेंहू की खडी फसल कटने के बाद खेतों में बची अवशिष्ट नरई में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी के कारण खेतों में आग लग गई जिससे आसपास की खेतों में अग्नि ज्वाला धधक उठी किन्तु किसानों के प्रयास से मुश्किल आप पर काबू पा लिया गया रामपुरा थाना अंतर्गत अवध सिंह निवासी मानपुरा के खेत में रामचंद्र पुत्र बीरसिंह निवासी छौना की भूसा बनाने वाली मशीन चल रही थी अचानक उसने निकली चिंगारी से खेतों में खड़ी नरई में आग लग गई जो देखते देखते आसपास के खेतों में तेजी से फैल गई ।
IMG-20230411-WA0261
 
अवध सिंह के खेतों के आसपास ग्राम छौना एवं मानपुरा निवासी अनेक किसानों के खेतों में गेहूं की फसल कटी रखी थी वहीं अनेक किसानों की फसल कटने की प्रक्रिया में थी आग की लपटें उठी देख हजारों की संख्या में किसान शोर मचाते हुए खेतों की तरफ दौड़ पड़े और जान जोखिम में डाल ग्रामीण स्तरीय उपाय करके आग बुझाने का उपक्रम करने लगे जिसमें उन्हें आशानुरूप सफलता प्राप्त हुई, लेकिन इतना होते-होते सुरेंद्र पुत्र गंगाराम निवासी छौना के 60 डिस्मिल तथा आशा देवी पत्नी अरविंद राठौर निवासी छौना के 40 डिसमिल खेत के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई तथा राजकुमार पुत्र जालिम सिंह व गुलाब सिंह सिंह सहित आसपास के अनेक खेतों में भूसा बनाने के लिए खडी नरई जलकर राख हो गई।
 
घटना की सूचना पाकर पुलिस चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक संजीव कुमार कटिहार मय चौकी स्टाफ एवं अग्निशमन की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई और खेतों में धधक रही आग को पूरी तरह से बुझाने की कार्रवाई पूरी की।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel