ट्रेन की पटरी पर पड़ा मिला मेडिकल छात्रा का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

ट्रेन की पटरी पर पड़ा मिला मेडिकल छात्रा का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

 स्वतंत्र प्रभात-
 
लखनऊ/मलिहाबाद, नर्सिंग छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रेन की पटरी पर पड़ा मिला शव स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ियारा निवासी नर्सिंग छात्रा रजनी 17 की गोसवा फाटक संख्या 238 के आगे सोमवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।देर रात स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की।भाई खुशीराम ने बताया कि बहन दुबग्गा पर निजी अस्पताल न्यू मेडी प्लस में नर्स थी।वह करीब एक साल से प्रतिदिन सुबह घर से निकलती थी और शाम को अस्पताल से वापस घर आ जाती थी। सोमवार करीब देर शाम सूचना मिली की गोसवा रेलवे फाटक पर बहन रजनी की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है।मृतिका के परिवार में माता रजावती भाई खुशीराम श्रीराम है।परिजनों ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देते हुए गांव के ही शंकरलाल और रामजीवन पर रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है।

प्रभारी निरीक्षक अख्तयार अहमद अंसारी ने बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा मिली सूचना पर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की गई।माँ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel