अश्लील क्लीपिंग बना सोशल मीडिया पर अपलोड करने की दी धमकी मुकदमा दर्ज

अश्लील क्लीपिंग बना सोशल मीडिया पर अपलोड करने की दी धमकी मुकदमा दर्ज

स्वतंत्र प्रभात- 
 
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद- थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाली महिला ने एक युवक पर झांसे में देकर दुष्कर्म करने और फिर अश्लील क्लीपिंग बना कर उन्हें फेसबुक पर अपलोड कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म और अश्लील फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर उसको बदनाम करने की साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
मामला थाना क्षेत्र का है। यहां निवास करने वाली एक युवती ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने कहा है कि उसके बचपन में साथ पढ़ने वाले युवक से उसकी मुलाकात दो साल पूर्व हुई। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। इस दौरान युवक ने उसे झांसे में देकर उससे दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं युवक ने उसकी अश्लील फोटो बना कर उन्हें फेसबुक पर अपलोड करने अथवा युवती की ससुराल वालों के नंबरों पर भेजने की कह कर उसे ब्लेकमेल किया। जब पीड़िता उक्त युवक से आजिज आ गई तो उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
 
पीड़िता को लेकर परिजन थाना पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गौरव यादव निवासी माधौगंज के खिलाफ दुष्कर्म का  मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद मजिस्ट्रेटी बयान कराये गये हैं। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी। केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी।
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel