सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया
On

स्वतंत्र प्रभात-
गोंडा।भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया। भारी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने के बाद चार थाने की पुलिस लगाई गई। पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो लोग सड़क के बीचो- बीच में गिर गए। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक में युवकों को रौंद डाला। जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
गोंडा जिले के कर्नलगंज परसपुर मार्ग पर एक बाइक पर सवार होकर कर्नलगंज की तरफ आ रहे युवकों को पिकअप ने ठोकर मार दिया। बाइक सवार सड़क पर गिर गए। ठोकर मारने के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। सामने से आ रहे ट्रक ने सड़क पर पड़े दोनों युवकों को रौंद डाला। जिससे ललित 18 वर्ष और राजकुमार 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक युवक के परिजन और आसपास गांव के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया। क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज के काफी प्रयास के बाद परिजन मान गए। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
1.jpg)
19 Mar 2025 13:21:56
प्रयागराज। फिरोजाबाद जिले के दिहुली गांव में 44 वर्ष पहले हुए सामूहिक हत्याकांड के तीनों दोषियों को अदालत ने सजा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
19 Mar 2025 15:51:05
चंद्रयान-5 मिशन- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List