मंत्री नंदी को मिली जान से मारने की धमकी, हज़रतगंज थाने में मुक़दमा दर्ज़

औद्योगिक विकास मंत्री नंद_गोपाल_नंदी के सरकारी मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले के बाद महकमें में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मंत्री के सरकारी नंबर पर कॉल आया था। जिसमें उन्हें धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा-‘बहुत बड़े नेता बनते हो’ देख लेंगे तुमको। वहीं पुलिस इस पुरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। कहा जा रहा है कि मंत्री के सरकारी नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई।
वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में नंद गोपाल नंदी की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में 4 मोबाइल नंबरों को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि 19 अप्रैल को नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हे धमकी मिली।
फोन करने वाले ने कहा-बहुत बड़े नेता बनते हो’ देख लेंगे तुमको। इस मामले में 3 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू हो गई। सामने आया कि 3 मोबाइल नंबर और एक बेसिक फोन का नंबर का इस्तेमाल हुआ था।
पुलिस इन नम्बरों की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
राज्य

Comment List