बर्षों से अंधता का दुखः भोग रहे प्रवेश की दुनिया होगी रौशन

समाजसेवी के आर्थिक सहयोग से हरियाणा के अस्पताल में होगा आई ट्रांसप्लांट 

बर्षों से अंधता का दुखः भोग रहे प्रवेश की दुनिया होगी रौशन

 

 

माधोगढ़ (जालौन)

 हर इंसान चाहता है कि जीवन मे ऐसा कुछ करे कि मरने के बाद भी लोग उसे याद करे। लेकिन इसके लिए कुछ असाधारण काम करने होते है। जिंदगी यह मौका हर किसी को नहीं देती। लेकिन अंतिम समय में इंसान के मन में यह बात जरूर आती है कि काश, मैं भी कुछ असाधारण काम, कुछ अच्छे काम कर पाता ताकि मेरा अगला जन्म सुधर जाता। ऐसा ही पुण्य का कार्य एक समाजसेवी ने किया!रामपुरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मई निवासी प्रवेश कुमार पुत्र हरि  उम्र लगभग 26 बर्ष  है जिनकी 11बर्ष की आयु में ही आँखों की रौशनी अचानक चली गई थी

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

 जिससे काफ़ी समय से वह दृष्टिहीनता (अन्धता) का दुखः भोग रहे थे जिससे काफ़ी हताश भी हो गए थे प्रवेश कुमार ,बहुत गरीब परिवार से संबंध रखते हैं,उनके माता पिता भी बुजुर्ग है परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी प्रवेश कुमार के ऊपर ही है प्रवेश घर के सामने एक चारपाई पर रास्ते में एक साधारण दुकान रखे है जिसकी आमदनी से उतना ही कमा पाता है कि,दो समय का भोजन का गुजारा हो जाये ।प्रवेश कुमार अँधेरे को अपना नसीब मानकर बैठ गए थे उसको पता था,न तो उसके पास ऑपेरशन के लिये पैसे है,और न उसको किसी से कोई उम्मीद थी।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

 किसी ने ग्रामीण ने इसकी जानकारी समाजसेवी दीपक राजाबत को दी तो उन्होंने परिवार से संपर्क किया,पैसों के अभाव के कारण उनका आँखों का ऑपरेशन काफी समय से नहीं हो पा रहा था, जिसमें समाजसेवी दीपक राजावत ने प्रवेश कुमार को आर्थिक सहयोग करके जिंदगी में आशा की किरण जगाई इस आर्थिक सहयोग से प्रबेश कुमार का हरियाणा के अस्पताल में आई ट्रांसप्लांट होगा जिससे अब बो अच्छे से जिंदगी का निर्वाहन कर सकेंगे!

ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा किया राम लीला मेले का उद्घाटन  Read More ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा किया राम लीला मेले का उद्घाटन 

समाजसेवी दीपक राजावत का कहना है कि,यदि सामर्थ्यवान लोग इसी तरह  गरीवो का सहयोग करते रहें,तो किसी भी निर्वल व्यक्ति को अपनी जिंदगी बोझ नहीं लगेगी!

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel