देवी भागवत के आयोजन से भक्तिमय हुआ धर्मपूरा
भक्ति रस
स्वतंत्र प्रभात
संत कबीर नगर धर्मपूरा ग्राम के पूर्व सैनिक भारत पाक 1972 के योद्धा स्व. श्री गंगा प्रसाद मिश्रा के सुपुत्र रामानुज मिश्रा ने अपने निज निवास पर देवी भागवत का बृहद अनुष्ठान और विशाल भंडारे का आयोजन किया
जिसमे हजारों स्थनीय निवासी और सगे सम्बन्धि सहित इस धर्मिक अनुष्ठान मे बढ़ चढ़ के सम्मिलित होकर पुण्य लाभ कमाया सिद्धार्थ नगर के प्रसिद्ध कथा ब्यास पंडित मिश्र ने देवी महिमा बताते हुए कहा कि नारी शक्ति ही सर्वश्रेष्ठ शक्ति है बिना इसके कोई संसार कि परिकल्पना भी मुश्किल है नारी शक्ति हर भाव मे पूजनीय है
वो हमें माता बहन पत्नी के रूप मे हमें शक्ति के साथ आधार और पोषण प्रदान करती है अंत मे सबसे बड़ा पुण्य कि चर्चा पर कहा कि किसी भूखे गरीब को पेट भर भोजन करा देना से बड़ा कोई पुण्य नहीं है कथा व्यास के अमृत वचनो से स्थानीय निवासी मंत्र मुग्ध दिखे l

Comment List