आंधी तूफान से रूद्रपुर की बत्ती गुल, लाखों उपभोक्ता परेशान

आपूर्ति बहाल करने में जुटा विभाग

आंधी तूफान से रूद्रपुर की बत्ती गुल, लाखों उपभोक्ता परेशान

रूद्रपुर, देवरिया। मंगलवार को भोर में आए भीषण आंधी तूफान के चलते समूचे रुद्रपुर तहसील क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई। जिससे लाखों उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि आंधी तूफान के बाद हुई हल्की बरसात से भीषण गर्मी से राहत मिली है, किंतु विगत 12 घंटे से बिजली न रहने के नाते लोग उमस भरी गर्मी झेलने को बाध्य हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार भोर में लगभग 3 बजे आई भीषण आंधी के कारण क्षेत्र में कई पेड़ उखड़ गए। मकानों पर लगे टीन शेड उड़ गए। झोपड़ियां टूट कर बिखर गईं और कई पेड़ों की टहनियां बिजली के तारों पर गिर गई। जिससे 33 हजार वोल्ट के मेन लाइन में भी तीन जगह फाल्ट हो गया। विभाग ने समय रहते एलटी लाइन का कार्य पूरा कर लिया है किंतु जब तक में लाइन बहाल नहीं होती है तब तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकती। विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आंधी के कारण रुद्रपुर, मदनपुर, पकड़ी बाजार, उसरा व रनिहवा सबस्टेशन से मिलने वाली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। आंधी के बाद हुई बरसात से भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली किंतु बिजली न रहने के नाते घरों का काम व व्यवसाय भी प्रभावित हुआ। बाजारों में जनरेटर का प्रदूषण फैलता रहा। विद्युत विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों से मिली सूचना के अनुसार रुद्रपुर टाउन की विद्युत आपूर्ति लगभग 10 बजे रात तक बहाल होने की संभावना है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति कब पटरी पर आएगी कुछ कहा नहीं जा सकता।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel