नगर पंचायत कुमारगंज में एसबीआई बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ 

नगर पंचायत कुमारगंज में एसबीआई बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ 

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या।

मिल्कीपुर तहसील के नगर पंचायत कुमारगंज में एसबीआई बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ केंद्र के खुलने से ग्राहकों की समस्या का समाधान हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी देखने को मिल रही है।

नगर पंचायत कुमारगंज के खंडासा मोड़ स्थित परफेक्ट ट्रेलर के बगल रिबन काटकर ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय विपणन कार्यालय अयोध्या गौरव श्रीवास्तव, ग्राहक सेवा केंद्र स्टेट हेड इरशाद अहमद, एसबीआई शाखा प्रबंधक पिठला कुमारगंज भास्कर पाण्डेय, क्षेत्रीय व्यवसायिक अयोध्या मोहम्मद जाहिद ने किया।मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय विपणन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि कुमारगंज नगर पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से क्षेत्रीय लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ इस केंद्र से मिलेगा। कैश निकालना कैश जमा करना, कैश ट्रांसफर करना, पासबुक एंट्री कराना समेत कई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

 
ग्राहक सेवा केंद्र के स्टेट हेड इरशाद अहमद ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र एसबीआई ब्रांच के नजदीक होने से ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने में हम कामयाब होंगे। केंद्र के खुलने से कम समय में बैंक संबंधित कार्य हो सकेंगे नया खाता खोलने से लेकर सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, अटल पेंशन योजना आदि सभी पालिसियों के बारे में लाभ ले सकते हैं।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ज्ञानेंद्र ने कहा कि आज ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ हो गया है , क्षेत्रीय लोगों के खाता खोलने से लेकर बैंक की सारी सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा किसी भी ग्राहक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के लाभार्थी रेशमा पत्नी अशरफ निवासी कंधरापुर, रामसूरत पुत्र राम पियारे निवासी रसूलपुर, उमा नाथ मिश्रा निवासी बकचुना, फूलजहां निवासी रसूलपुर मुख्य प्रबंधक विपणन द्वारा दो दो  लाख रूपए का चेक दिया गया।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel