जिलाधिकारी ने चक श्याम उर्फ पूरे हिच्छा में गोवंश आश्रय स्थल, अमृत वाटिका तथा पानी की टंकी का किया निरीक्षण।

 सही जानकारी न दे पाने पर ग्राम  कहली के एडीओ पंचायत और सचिव का वेतन रोकने का  निर्देश

जिलाधिकारी ने चक श्याम उर्फ पूरे हिच्छा में गोवंश आश्रय स्थल, अमृत वाटिका तथा पानी की टंकी का किया निरीक्षण।

स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो प्रयागराज।

जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने गोवंश आश्रय स्थल चक श्याम उर्फ पूरे हिच्छा विकास खण्ड बहरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों की स्थिति ठीक न पाये जाने पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को स्थिति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है।  

गोवंशों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए सम्बंधित पशुचिकित्सक को नियमित रूप से गोसंरक्षण केन्द्र का भ्रमण करते हुए संरक्षित गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए कहा है। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के लिए कहा हैगोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने को कहाऔर कोई भी गोवंश बाहर नहीं जानी चाहि


चक श्याम उर्फ पूरे हिच्छा, विकास खण्ड बहरिया पर अमृत वाटिका का निरीक्षण किया।  वाटिका को और विकसित किए जाने के साथ-साथ पानी की स्थिति की जानकारी ली नवनिर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कनेक्शन की स्थिति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बंधित एजेंसी को पीने के पानी की पाईप लाइन बिछाये जाने के बाद खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पानी की टंकी की बाउंड्रीवाल की गुणवत्ता को भी देखा।  क्रियाशीलता को देखा वहां पर कितने घरों में पानी की आपूर्ति होती है तथा क्षमता के अनुसार कितने घरों में होनी चाहिए कि जानकारी ली।  पानी के टंकी के परिसर के खाली स्थानों की उपयोगिता तथा। 

IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

ग्राम पंचायत किरांव, विकास खण्ड बहरिया में स्मृति वाटिका का निरीक्षण किया तथा साथ ही साथ ग्राम पंचायत सचिवालय में चल रहे मरम्मत के कार्यों का भी देखा। ग्राम पंचायत कहली, विकास खण्ड बहरिया में बने अमृत सरोवर का भी निरीक्षण करते हुए वहां पर बनाये गये तालाब में लगी जल कुम्भी को दो दिन में सफाई कराये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को कहा है।

School Closed: 14 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह  Read More School Closed: 14 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह

 पंचायत सचिवालय कहली का भी निरीक्षण करते हुए ग्राम पंचायत में कूड़ा कलेक्शन के बारे में जानकारी लेते हुए उसके निराकरण के बारे में पूछा तथा कितने घरों में डस्टबिन रखने की व्यवस्था की गयी है, के बारे में भी जानकारी ली। सही जानकारी न दे पाने पर एडीओ पंचायत और सचिव से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए है और डीपीआरओ पर भी नाराजगी व्यक्त की।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, देखें आज के ताजा रेट्स  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, देखें आज के ताजा रेट्स

इस अवसर पर एसडीएम फूलपुर  सौरभ भट्ट, जिला विकास अधिकारी  भोलानाथ कनौजिया, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी  अनिल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बहरिया सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel