तालाब के पट्टाधारक को छह वर्षों से नहीं मिल रहा कब्जा पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई

आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालाब के पट्टाधारक को छह वर्षों से गांव के दबंग लोगों द्वारा नहीं होने दिया कब्जा आहत होकर पट्टाधारक ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के गांव खैराबाद निवासी आशीष पुत्र सीताराम ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत के मजरा पनापुर खुर्द में वित्तीय वर्ष 2017 में छोटे भाई बीरेन्द्र कुमार के नाम से
गाटा संख्या 188/4 मि॰ रकबा 1• 8400 हे॰ व भूमि नंबर 128 रकबा 0•2340 हे॰ जो कि तालाब अभिलेख है का पट्टा दिनांक 19-06-2017 को आवंटित हुआ था (मत्स्य पालन हेतु) दिनांक 28 -04-2023 को राजस्व टीम व
पुलिस बल के साथ कब्जा प्राप्त हुआ था उसके पश्चात प्रार्थी द्वारा तालाब का दूषित पानी व साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा था तभी गांव पनापुर खुर्द निवासी राकेश बाबू, राजेश पुत्रगण मथुरा प्रसाद रामचंद्र व राजेश पुत्रगण सरजू, श्यामलाल, पुत्र देब्बा, रामगोपाल पुत्र मंगल प्रसाद, ग्यारी पुत्र नन्हा, सावित्री पत्नी चंद्रपाल, आयोध्या पुत्र मुखलाल, व गांव दुबेगढ़ी निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र हरिलाल, ने मिलकर 28-5- 2023 को तालाब की रखवाली कर रहे l
सिद्धार्थ व हरिश्चंद्र व रेखा पत्नी आशीष कुमार के साथ मारपीट व छेड़छाड़ की तथा आशीष की मोटरसाइकिल के साथ तोड़फोड़ की तथा हरिश्चंद्र की जेब में रखा मोबाइल फोन व पांच हजार रुपये की नगदी निकाल ली
पीड़ित द्वारा पीआरवी डायल 112 को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पीआरवी ने आसीवन पुलिस को शिकायती पत्र देने को कहा जिसपर पीड़ित आसीवन थानाध्यक्ष के पास पहुंचकर
आप बीती सुनाई लेकिन आसीवन थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी ने पीड़ित को खरी खोटी सुनाकर चलता कर दिया बुधवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List