मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न

गंगा एक्शन प्लान में चयनित ग्राम को मॉडल बनाए जाने की प्रगति पर सीडीओ ने की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न

भदोही 

 जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

         मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर अस्थाई कूड़ा संग्रह केंद्र आरआरसी के निर्माण हेतु स्थल का चयन नहीं हुआ है उसकी सूची संबंधित खंड विकास अधिकारी संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए जमीन को चिन्हित करें l उन्होंने कहा कि जिन बाजारों में यथा आवश्यकता धनराशि एकत्र नहीं हो पा रही है वहां पर हर हफ्ते दुकानदारों के साथ बैठक की जाए जिसमें जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी सम्मिलित हो और निर्धारित प्रारूप में इसकी आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएं l

    उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया की  विगत द्वितीय वर्ष के सभी शौचालय के निर्माण/ जियो टैग इसी माह के अंत तक  करा लिए जाएं और स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अंतर्गत शत-प्रतिशत पियर वेरिफिकेशन करा लिया जाए 
   
    मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में पैसा बचा हुआ है उसकी कार्य योजना बनाकर उस पैसे को खर्च कराना सुनिश्चित करें l 

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

    उन्होंने ओडीएफ योजना के अंतर्गत किए गए एम0आई0एस0 के सापेक्ष जियो टैग की समीक्षा की और कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विकासखंडवार ओडीएफ के लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के लिए कहा।

अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल Read More अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल

    सीडीओ ने बनाये जा रहे व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी बी0डी0ओ0 व ए0डी0ओ0 पंचायतों से ली, तो यह तथ्य सामने आया कि शौचालय के निर्माण कार्य में काफी शिथिलता व लापरवाही बरती जा रही है,जिससे निर्माण कार्य की स्थिति ठीक नहीं है,जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बी0डी0ओ0 व ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित किया कि तत्काल रूप से इस कार्य में तेजी लाया जाये।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

    उन्होंने जन सामान्य से प्राप्त आवेदन पत्रों के सत्यापन की स्थिति,शौचालय से संबंधित सत्यापन को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा।  उन्होंने निर्देशित किया कि सभी खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों से संपर्क कर कार्य कराते हुए कार्य में तेजी लाई जाए और साथ ही पुराने शौचालय का भी मरम्मत कार्य कराया जाएl उन्होंने जनपद में 12 ग्राम पंचायत  जिनकी आबादी 5000  से ऊपर है ऐसे मॉडल गांव की भी उन्होंने बिंदुवार समीक्षा की और उसके प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए l

 उन्होंने गंगा एक्शन प्लान में चयनित ग्राम को मॉडल बनाए जाने की प्रगति पर समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में चयनित गंगा के किनारे जो 47 ग्राम पंचायत के 89 राजस्व ग्रामों को माडल बनाए जाने हेतु उनकी कार्य योजना के अनुसार उसमें आवश्यक कार्यवाही करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें,अन्यथा की दशा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

       बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव,समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण,ए0डी0ओ0 पंचायतगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel