डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले 2024 आते गंगा जी बहुत पानी बह जायेगा सपा समाप्तवादी पार्टी बन जायेगी

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले 2024 आते गंगा जी बहुत पानी बह जायेगा सपा समाप्तवादी पार्टी बन जायेगी

 
मऊ- जिले के कोपागंज के बापू इंटर कालेज के मैदान में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने  केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर जनसभा को संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री ने संबोधन में प्रधानमंत्री ने मोदी के कार्यकाल में लाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया साथ ही कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने से अब जहां प्रदेश गुंडा मुक्त है तो वहीं विकास की रफ्तार भी काफी तेजी के साथ चल रही है l
 
केशव प्रसाद मौर्य सपा बसपा और कांग्रेस पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार के चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर के चुनाव लड़ा उसके बावजूद भी हम यूपी में 64 सीट जीते थे. इस बार तो सपा समाप्त पार्टी होने वाली है. 2024 के बाद अखिलेश यादव जायेगें विदेश और गरीबों का साथ देने वाला ही बनेगा प्रधानमंत्री ऐसे में भाजपा पूरी की पूरी 80 सीट विजय करेगी. वही केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था का राज है जब मीडिया के द्वारा पूछा गया कि मऊ में मुख्तार के गढ़ में कमल खिलेगा क्या तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मऊ में मुख्तार का नहीं कमल का गड़ है.
 
कोर्ट में हत्या को लेकर कहा कि हमारी सरकार अपराधियों को नियम संगत फांसी तथा आजीवन कारावास के लिए प्रतिबद्ध है।
हीटवेव को लेकर कहा बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है आप लोग भी अपने स्वास्थ्य ध्यान रखें।
 
सपा और बसपा को बताया दोनों एक ही थाली के चट्टे और बट्टे हैं। आज हमारा शासन मजबूत है जब हमारे ऊपर हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कार्य किया। 2024 में हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतकर केंद्र में सरकार बनाएंगे। हमारा देश पाकिस्तान में घुसकर मार सकता है तो आतंकवाद की फैक्ट्री पैदा करने वाली पाकिस्तान के अंदर भी घुसकर मार सकता है।
 
पहले कि सरकार सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए छूट नहीं देती थी, और आज यह समय आ गया है कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि पहली गोली मत चलाओ लेकिन अगर दुश्मन की तरफ से गोली आती है तो उसका जवाब गोले से दो। सेना इसी तरह से जवाब देने के लिए सेना हमेशा तैयार रहती है।
 
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी कहते हैं। पिछले और दलित और मुसलमानों को कट्ठा करके मोदी को 2024 में हरा देंगे श्री अखिलेश यादव जी पिछली बार सपा बसपा कांग्रेस और लोकदल सब मिलकर नहीं रोक पाए मोदी जी को 2024 आते-आते गंगा जी में बहुत पानी बह जाएगा।
 
सपा समाप्त वादी पार्टी बन जाएगी सपा समाप्त वादी पार्टी बन जाएगी सपा सफा हो जाएगी बसपा आज भी सफा है।
जब चुनाव आएगा तो पता चल जाएगा केवल हम लोग 16 सीट हार गए थे 16 में से 2 सीटें जीत गई है बीजेपी जहां पर कमल खिल गया है एक अखिलेश यादव की सीट जहां पर निरहुआ सांसद है वही दूसरा सपा के चाचा आजम खान चुनाव जीते थे।
वहां पर भी घनश्याम लोधी भी कमल खिला रहे हैं 2024 में उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें बीजेपी जीतेगी श्री अखिलेश यादव जी आप गुंडों के सरदार हो सकते हैं गरीबों के मसीहा नहीं हो सकते,बाकी गरीबों के मसीहा नरेंद्र मोदी है ,
 
मायावती जी आप वोट बेच करके पैसा इकट्ठा कर सकती हैं आप जिसके वोट बेचती हो, उनका दुख दूर करने का काम नहीं कर सकती हो, केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूर कर सकते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel