पेड़ से गिर कर बच्चे की मौत ।

पेड़ से गिर कर बच्चे की मौत ।

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज । 
 
 
मऊआइमा थाना क्षेत्र में पेड़ से गिरकर 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गया है। बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों ने लाश का अंतिम संस्कार कर दिया।
 
गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सराय अतन उर्फ नौगिरा के मौजा रसूलपुर निवासी हरिलाल पटेल के दो पुत्र और तीन पुत्रिया हैं। दो बडी पुत्रियों और एक पुत्र की शादी हो चुकी है। अर्चना और 10 वर्षीय अनिल कुमार अभी छोटे था। सबसे छोटा पुत्र अनिल कुमार पटेल दस वर्ष का है। वह कक्षा पांच में पढ़ता था।
 
अनिल गुरूवार को घर के पास चिलबिल के पेड़ पर चढ़ गया। अचानक हाथ फिसलने से अनिल कुमार जमीन पर गिर पड़ा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। माता देव कली, पिता हरिलाल और बहन अर्चना सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि इसकी सूचना पुलिस को न देकर देर रात गांव से दूर स्थित अनिल कुमार को दफना दिया गया। इंस्पेक्टर मऊआइमा में सुरेश सिंह ने बताया कि नेचुरल कैलेमिटी थी। परिवार वालों के अनुरोध पर शव को उन्हें सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel