गोपालगंज जेल में, होता पैसे का खेल

गोपालगंज जेल में, होता पैसे का खेल

गोपालगंज

गोपालगंज जिले का मंडल कारागार गोपालगंज शहर से  चनावे ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित हो गया है, जहां अपनी सवारी के सिवा अन्य किसी सवारी से पहुंचना टेढ़ी खीर है क्योंकि वहां के लिए कोई वाहन हीं नहीं जाता.  तकरीबन सताइस एकड़ में स्थित इस जेल में मुलाकातियों के लिए रोज नए नए कानून पारित होते हैं. पहले से अब अलग सिस्टम काम कर रहा है.

अब तो आनलाइन तब मुलाकात. अगर जेल में किसी सगे संबंधियों,इष्ट मित्रों, से मुलाकात करनी हो तो एक दिन पहले आकर आनलाइन करना पड़ता है. यह आन लाइन वहां के कुछ स्थानीय हैं, जिनकी मोबाइल के जरिए कराना पड़ता है और इसके लिए शुल्क भी जमा करना होता है. 

एक मुलाकात के पहले अनेक बात. एक आदमी से मुलाकात के लिए एक दिन आइए, गाड़ी में तेल भरवाइए और आन लाइन करके चले जाइए तब दूसरे दिन जेल के साहेबान मुलाकात के लिए इंट्री करवायेंगे. सीधे सादे लोग इस फरमान की बदौलत चले जा रहे हैं पर कुछ लठ्ठू किस्म के लोग वहां चक्कर काटते काटते साहेबान का जेब गर्म कर अपनों से मुलाकाती करके हीं आते हैं. चंद नोटों के कारण यहां तो नियम हीं बदल गया और जाने वाले चले गये.न मुलाकात हुई न बात. एक मुलाकाती और दो दिन का व्यय और मजदूरी! गजब यहां की रीत है! इस लोकतंत्र में जनता की कठिनाइयां हीं चुनाव का मुद्दा बन जाती हैं और जनता हीं कठिनाइयां झेल रही है?

Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह

  स्थानीय लोगों का कहना है कि बेलगाम व्यवस्था है क्योंकि इस वीरान में पत्रकार भी नहीं आना चाहते और यहां तो लूट खसोट का राज है. मांझा से अपने साढ़ू से शनिवार को मुलाकात करने आए एक युवक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आज ही आनलाइन करवाया था. जब पर्ची लेकर गेट पर गया तो भगा दिया गया यह कहकर कि मुलाकात के लिए एक दिन पहले आनलाइन करना होता है. आज का आज मुलाकात होगा हीं नहीं. बेचारा सोच रहा था कि बहुत दूर से चलकर आया है,आज मुलाकात नहीं हुई तो सब बेकार जायेगा.

Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर Read More Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर

  इर्द गिर्द मंडराता रहा और अपनी जुगत लगाता रहा. जेल में पैसे का खेल हुआ और फिर उसकी मुलाकात हो गई. यहां तो सामान चेक कराई भी देना पड़ता है. जनता के हितों के मद्देनजर जरुरत है जेल प्रशासन की गतिविधियों का विंदुवार रिव्यू की तभी जनता की परेशानियों को कम किया जा सकता है,वरना दौर जो चल रहा है उसे विराम नहीं दिया जा सकता.

Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel