वारासिवनी एसडीएम ने ली बीएलओ की समीक्षा बैठक
अनुपस्थित 17 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

स्वतंत्र प्रभात, हेमेन्द्र क्षीरसागर।
बालाघाट।
आगामी विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 को दृष्टिगत रखते हुये एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-112 वारासिवनी कामिनी ठाकुर की अध्यक्षता में 04 एवं 05 जुलाई को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य एवं मतदान केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में 17 बीएलओ के अनुपस्थित रहने पर उन्हेंक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्योंस न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मडक कार्यवाही की जाये।
04 जुलाई को खैरलांजी क्षेत्र के 70 बीएलओ को दोपहर 03 बजे से तहसील कार्यालय वारासिवनी के नवीन सभा कक्ष में उपस्थित होने निर्देशित किया गया था, जिसमें 67 बीएलओ द्वारा अपनी उपस्थिति दी गई एवं 3 बीएलओ अनुपस्थित रहें हैं। इसी प्रकार 05 जुलाई को वारासिवनी के ग्रामीण बीएलओ की समीक्षा बैठक दोपहर 12.00 बजे से रखी गई थी। इस बैठक में 144 बीएलओ में से 14 बीएलओ अनुपस्थित पाये गये हैं।
बैठक में अनुपस्थित रहे इन सभी 17 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। संबंधित बीएलओ द्वारा कारण बताओ नोटिस का समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं प्रस्तुत करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्तााव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालाघाट की ओर प्रेषित किया जावेगा। इस समीक्षा बैठक में तहसीलदार श्री सहदेव सिंह मार्को वारासिवनी, इंद्रसेन तुमराली उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
राज्य

Comment List