आशीष ने सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर बढ़ाया जिले का मान

आशीष ने सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर बढ़ाया जिले का मान

स्वतंत्र प्रभात 

अमन पटेल

बभनान,गोंडा।

 जनपद के विकासखण्ड छपिया अंतर्गत खम्हरिया बुजुर्ग गांव के बेटे आशीष त्रिपाठी पुत्र सुनील त्रिपाठी ने सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले का मान बढ़ाया है,इनकी माता संतोष त्रिपाठी विद्या भारती नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत है l

IPS Anshika Verma: ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर है ये आईपीएस अफसर, बिना कोचिंग मिली सफलता Read More IPS Anshika Verma: ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर है ये आईपीएस अफसर, बिना कोचिंग मिली सफलता

आशीष की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा विद्या भारती नेशनल पब्लिक स्कूल करनपुर बभनान गोंडा में हुई, आशीष और हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा महर्षि विद्या मंदिर मनकापुर गोंडा से उत्तीर्ण किया कहते हैं "होनहार बीरवान के होत चीकने पात" गोंडा के छपिया क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक  ग्रामीण क्षेत्र के लड़के ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ना सिर्फ अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है,बल्कि यह साबित कर दिया है l

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों पर बरसेगी किस्मत, ये रहें सावधान  Read More Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों पर बरसेगी किस्मत, ये रहें सावधान

गांव के भी बेटे जो कि ट्यूशन कोचिंग के बगैर ही शिक्षा क्षेत्र में उत्तीर्ण होकर गांव देहात का मान बढ़ाने में सक्षम है,इस खुशी के मौके पर पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी और मोहल्ले के लोगो ने घर आकर मिठाई खिलाकर आशीष को को बधाइयां और शुभकामनाएं दी l

IPS Navjot Simi: 'ब्यूटी विद ब्रेन' की बेहतरीन मिसाल है ये IPS अफसर, दूसरे प्रयास में मिली सफलता  Read More IPS Navjot Simi: 'ब्यूटी विद ब्रेन' की बेहतरीन मिसाल है ये IPS अफसर, दूसरे प्रयास में मिली सफलता

आशीष ने बताया कि विद्यालय से आने के बाद लगातार घर पर 5 से 6 घंटे पढ़ाई की और अपने कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया । इस दौरान उनकी छोटी बहन सौम्या त्रिपाठी ,उदय भान मिश्रा, ग्राम प्रधान करनपुर प्रिंस त्रिपाठी ने आशीष को बधाई  दी ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel