विजय बिसेन बालाघाट रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य नियुक्त

जताया आभार, दी शुभकामनाएं

विजय बिसेन बालाघाट रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य नियुक्त

स्वतंत्र प्रभात, जिला ब्यूरो। मध्यप्रदेश। 

- Article Page, after 1st paragraph
बालाघाट। जनकल्याण के कार्यों में सतत् संघर्षरत, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष, विजय बिसेन को भारतीय रेलवे ने उनके कामों का सम्मान करते हुए, उन्हें बालाघाट रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है।

उल्लेखनीय रहे इस समिति में बालाघाट जिले के 10 समाजसेवी सदस्यों को सदस्य नियुक्त  किया गया है। निश्चित ही आपके नेतृत्व में रेलवे विकास के नए आयाम गढेगा। ऐसा विश्वास आपके द्वारा पूर्व में किए गए जन समस्या मूलक कार्यों और गतिविधियों से परिलक्षित होता है। जिन्हें अपने जनहित में बखूबी निर्वहन किया। विजय बिसेन के बालाघाट रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य बनते की खबर सुनते ही आम जनमानस में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। Vijay Bisen

निर्णायक और सारगर्भित कदम

नव नियुक्त रेलवे सलाहकार समिति सदस्य विजय बिसेन को भाजयुमो नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र कटरे, जुगनू जयसवाल, प्रज्जवल चौरसिया, जितेंद्र सिंह राजपूत, महेन्द्र राहंगडाले, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ वाजपेई, अखिलेश चौरे, सुशील ठाकरे, नवीन ठाकरे, अमित ठाकरे, दुर्गेश सोनेकर, महेश सराठे, कमलेश ठाकरे, हेमचंद पटले, रवि महाते समेत स्नेहीजनों ने इस नव उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, लोकसभा क्षेत्र बालाघाट सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन,  राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष व विधायक गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, जेडयूआरसी सदस्य मोनील जैन, रेलवे प्रशासन का आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, रेलवे की यह कदम निर्णायक और सारगर्भित होगा।

रेलवे सुविधाएं आसानी से मिले : विजय बिसेन

इस अवसर पर नव नियुक्त रेलवे सलाहकार समिति सदस्य विजय बिसेन ने कहा कि, मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जवाबदेही सौपना मेरे लिए गर्व और गौरव का बात है। मैं विश्वास जताता हूं मिली इस महत्वपूर्ण जवाबदेही को समर्पण के साथ निर्माण करूंगा। बालाघाट में रेलवे के विकास और यात्रियों की समस्याओं को लेकर समिति मिल जुलकर भरसक प्रयास करेंगी। ताकी जिले में रेलवे सुविधाएं हरेक व्यक्तियों को आसानी से मिले।



- Article Page, end of article

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

यदि सुप्रीम कोर्ट स्तर पर इस मामले में पहल होती है तो यह देशभर के पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत होगी-अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह #supreme court यदि सुप्रीम कोर्ट स्तर पर इस मामले में पहल होती है तो यह देशभर के पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत होगी-अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह #supreme court
फर्जी मुकदमों के खिलाफ मोर्चा – सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह से मिले संपादक राजीव शुक्ला

अंतर्राष्ट्रीय

जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, ताइवान सेफ है' ट्रंप का दावा- जिनपिंग ने किया उनसे वादा। जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, ताइवान सेफ है' ट्रंप का दावा- जिनपिंग ने किया उनसे वादा।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज ।     अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनसे...

Online Channel