मवेशी चोर बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा,फायरिंग करते रहे बदमाश

बदमाशों का पीछा कार से करते रहे ग्रामीण गस्त पुलिस सोती रही

मवेशी चोर बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा,फायरिंग करते रहे बदमाश

पिकअप में मवेशी लादकर भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रही कार को मारी टक्कर

पशुपालक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज


लालगंजः रायबरेली:

सरेनी थाना क्षेत्र में रात्रि पुलिस गश्त की उस वक्त पोल खुल गई जब भैंस चोरी कर भाग रहे लोडर का ग्रामीण कई किलोमीटर तक पीछा करते रहे और रास्ते में एक भी पिकेट नहीं मिली। चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीछा कर रही कार को चोरों की लोडर ने टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। 

इस दौरान चोर फायरिंग भी करते रहे। ग्रामीणों के हौसले तब भी पस्त नहीं पड़े तो चोर लोडर छोड़कर फरार हो गए। हालांकि ग्रामीणों ने भाग रहे चोरों में से एक को पकड़ लिया हालांकि फायरिंग करते हुए चोर लोडर से कूदकर भाग गए!लोडर में लदे तीन मवेशियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है!पीड़ित पशुपालक ने पुलिस को तहरीर दे दिया है! पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है!थाना क्षेत्र के पूरे बाबू मजरे रालपुर गांव के रहने वाले रामदीन यादव पुत्र बद्री प्रसाद की 2 भैंस को रात में खोलकर चोर लोडर में लाद कर भाग रहे थे,

लेकिन गेगासों क्रासिंग में खड़े सानू,अनुज पटेल,रामचंद्र दीपू व धर्मेंद्र ने लोडर में लदे मवेशी देखकर कार से पीछा किया तो लोडर चालक ने वाहन कनकापुर की ओर मोड़ दिया और लालगंज के गांव मार्ग से रघुनाथगंज की ओर लोडर मोड़ दिया!लोडर के रुकते ही कार चालक ने भी कार रोक दी तभी लोडर चालक ने लोडर बैक कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और भागने लगा लेकिन चालक ने कार से पीछा करना बंद नहीं किया! चोरों ने लोडर रोककर हवा में फायरिंग किया और उतर कर भाग गए!इसके बाद चालक लोडर लेकर रघुनाथगंज की ओर भागा

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

 लेकिन कार को करीब देखकर लोडर बैक कर कार में टक्कर मारा इससे कार एक शौचालय की दीवार से लड़ गई! इस बीच चालक लोडर बैक करने लगा लेकिन लोडर एक गड्ढे में घुस गया तभी ग्रामीणों व 112 पुलिस ने उसे दबोच लिया और थाने ले लाए!पशुपालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है!पुलिस का कहना है कि लोडर चालक से पूछताछ चल रही है कई बेनकाब हो जाएंगे!

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel