बगहा :  ट्यूशन पढ़ रहे बच्चों पर बन्दरों का हमला के बच्चे घायल

बगहा :  ट्यूशन पढ़ रहे बच्चों पर बन्दरों का हमला के बच्चे घायल

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा,स्वतंत्र प्रभात। बगहा अनुमंडल के वाल्मीकिनगर स्थित वन प्रमंडल-2 में इन दिनों बन्दरों का रिहायशी इलाके में उत्पात कुछ ज्यादा ही बढ़ चला है।आए दिन अप्रिये घटनाएं देखने व सुनने मिलते रहती है। इसी क्रम में जलसंसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट स्थित ई टाइप कॉलोनी में कॉलोनी के कुछ बच्चों को घर के दरवाजे के सामने मैडम मोना ट्यूशन पढ़ा रही थी । तभी लंगूरों का झुंड उधर से निकला उस झुंड के मुखिया विशालकाय लंगूर ने अचानक पढ़ाई कर रहे बच्चों के ऊपर हमला कर दिया । इस अप्रत्याशित हमले से बच्चों में भगदड़ मच गई । सभी बच्चे सुरक्षित जगह की तलाश में घर की तरफ भागे ।एक साथ कई बच्चों के एक ही दिशा में भागने से कई बच्चे घायल हो गए। जिसमे शायना खान का दरवाजे से सिर टकराने से सिर फट गया वही मैडम मोना के चेहरे पर गम्भीर चोटें आई है । तत्काल इन लोगों को स्थानीय ईपीसीएच में भर्ती कराया गया है जहां इनका इलाज चल रहा है। बतातें चलें कि इस तरह की घटनाएं आम हो चली है क्योंकि ऐसी घटनाएं वर्षों से होती आ रही है। इस तरह की घटनाओं के रोकथाम के लिए वन विभाग के पास कोई ठोस योजना नहीं है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel