कुशीनगर : मल्लूडीह कूकुत्था नदी से बरामद हुआ अज्ञात महिला का शव

कुशीनगर : मल्लूडीह कूकुत्था नदी से बरामद हुआ अज्ञात महिला का शव

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात।  डॉ0 आशुतोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना-कसया ने अज्ञात मृतका के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि उम्र करीब 19 वर्ष हुलिया - सावला रंग पतली शरीर लम्बाई - 5 फुट 1 इंच पहनावा - लाल कलर की लैगी व पीले कलर कर समीज दाहिने हाथ तर्जनी अंगुली में सफेद धातु की अंगुठी, व मध्यमा अंगुली में पीले धातु की अंगुठी जिस पर आर. सी लिखा है। पीले व हरे रंग का दुपट्टा पहनी है l नाक में नथुनी पीले धातु, दोनो कान में पीले धातु की टप्स पहनी है, बाल मे जूड़ा बाधी हैl

उन्होंने बताया कि उक्त शव वहद ग्राम धनहा उर्फ मल्लूडीह स्थित कुकुत्था नदी से बरामद हुआ था, जिसके सम्बन्ध में काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नही हो पाया है।उन्होंने बताया कि अज्ञात शव के बारे में जानकरी देने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा । इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी देने हेतु क्षेत्राधिकारी,कसया मो.- 9454401422, प्रभारी निरीक्षक कसया मो. 9454403810, हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल शर्मा कसया मो.- 6393229687 पर दी जा सकती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel