बगहा : ड्यूटी से गायब बेटा का हाजरी बाप के बनाने का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आया अस्पताल प्रशासन

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'
बगहा, स्वतंत्र प्रभात। अनुमंडलीय अस्पताल बगहा के स्थापना कार्यालय में स्थापना लिपिक और एक अन्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की मिलीभगत से ड्यूटी से गायब रहने वाले अस्पताल के गार्ड का अटेंडेंस उसके बुजुर्ग पिता आकर बनाते हैं। लगातार तीन दिनों तक अटेंडेंस बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद इस मामले की जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर केबीएन सिंह को हुई है। लिहाजा उन्होंने वीडियो में दिख रहे लिपिक और चतुर्थवर्गीय कर्मी को शो कॉज नोटिस जारी किया है।
अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया की इस मामले की जानकारी उन्हें भी सोशल साइट्स से ही हुई। जिसके बाद उन्होंने खुद से मामले की जांच की तो पाया की अस्पताल में गार्ड के तौर पर पदस्थापित राहुल मेहरा के पिता द्वारा स्थापना कार्यालय में लिपिक और एक अन्य कर्मी के मिलीभगत से पुत्र की हाजिरी बनाई जा रही है। उन्होंने बताया की स्थापना कार्यालय की पूरी जवाबदेही लिपिक की होती है। ऐसे में लिपिक और कर्मी पूर्णरूपेण दोषी हैं। लिहाजा उनसे शो कॉज नोटिस देकर जवाब मांगा गया है साथ हीं सिविल सर्जन से कठोर कार्रवाई की अनुशंसा के लिए पत्र निर्गत किया गया है। बतादें की अस्पताल लिपिक का नाम सत्येंद्र राव और दूसरे चतुर्थवर्गीय कर्मी का नाम सतीश पटेल है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List