भय,भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी प्रखण्ड मुख्यालय में करेगी हल्ला बोल : विकास राणा 

भय,भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी प्रखण्ड मुख्यालय में करेगी हल्ला बोल : विकास राणा 

भय,भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी प्रखण्ड मुख्यालय में करेगी हल्ला बोल : विकास राणा 

संवाददाता : हजारीबाग/झारखंड  : कृष्णा कुमार 

झारखण्ड सरकार की नाकामियों को लेकर और भष्टाचार के विरुद्ध आजसू पार्टी हज़ारीबाग जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के माध्यम से हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित करेगी। सभी प्रखण्ड में बैठक आरम्भ कर दी गई है और बहुत जल्द तिथियों की घोषणा की जाएगी। हज़ारीबाग जिला अंतर्गत आनेवाले बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के बड़कागांव प्रखण्ड और केरेडारी प्रखण्ड की जिम्मेवारी आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी को सौंपी गई है। माण्डू विधानसभा क्षेत्र के बिष्णुगढ़ प्रखण्ड, टाटीझरिया प्रखण्ड, डाड़ी प्रखण्ड और चुरचू प्रखण्ड के लिए माण्डू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो को जिम्मेवारी दी गई है। हज़ारीबाग सदर विधानसभा के सदर प्रखण्ड, दारु प्रखण्ड, कटकमसांडी प्रखण्ड, कटकमदाग प्रखण्ड और हज़ारीबाग नगर को हज़ारीबाग जिलाध्यक्ष विकास राणा देखेंगे, बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखण्ड, बरही प्रखण्ड, पदमा प्रखंड की जिम्मेवारी बरही विधानसभा प्रभारी राजसिंह चौहान को दी गई और बरकट्ठा विधानसभा के ईचाक प्रखण्ड, बरकट्ठा प्रखण्ड और चलकुशा प्रखण्ड में बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता की देखरेख में हल्ला बोल का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 

आजसू पार्टी के हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है, बिना पैसे लिए कर्मचारी एक काम नहीं करते हैं। प्रखण्ड कार्यालयों के चक्कर काटते काटते ग्रामीण जनता परेशान है ! आये दिन ह्त्या और लूट की घटनाएँ होती रहती है। युवा बेरोजगार होने की वजह से गलत दिशा में जा रहे हैं ! झारखण्ड में भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी हज़ारीबाग जिला के सभी प्रखण्ड में हल्ला बोल करेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel