एलडीए मे मानक विपरीत बन रही अवैध बिल्डिगों पर नहीं हो रही कार्रवाई  

एलडीए मे मानक विपरीत बन रही अवैध बिल्डिगों पर नहीं हो रही कार्रवाई  

1- योगी राज मे कुम्भकर्णी नींद मे सो रहे एलडीए वीसी 

 

2 -रेजिडेंशियल में कमर्शियल बिल्डिंग बन कर तैयार.

 

3 -बिल्डिंग तैयार नहीं छोड़ा सेट बैक लगाए शीशे शटर तैयार किया बेसमेंट.

 

4 -मानक के विपरीत जोन 4 अलीगंज केंद्रीय भवन के सामने तिराहे पर 5 मंजिला बिल्डिंग तैयार।

 

लखनऊ

Vivo का यह फोन 10 हजार रुपये हुआ सस्ता, मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा  Read More Vivo का यह फोन 10 हजार रुपये हुआ सस्ता, मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा

 राजधानी लखनऊ मे विकास प्राधिकरण पर लगातार हो रहे अवैध निर्माणों व मानचित्र के विपरीत बन रही बिल्डिंगों को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ताजा मामला जोन 4 अलीगंज केंद्रीय भवन के सामने कॉर्नर पर स्थित प्लॉट नंबर 1/1 सेक्टर H अलीगंज में मानचित्र के विपरीत रेजिडेंशियल में कमर्शियल बिल्डिंग को पाँच मंजिला बना दिया और बिल्डिंग में सेटबैक नहीं छोड़ा बिल्डिंग में शीशे लगवा दिए गए और शटर लगा हुआ है रेजिडेंशियल में कमर्शियल नक्शा बेसमेंट पूरा बना दिया गया ।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, देखें आज के ताजा रेट्स  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, देखें आज के ताजा रेट्स

 ज्ञात हो कि पूर्व एवं वर्तमान मे इस तरह की कई ऐसी बिल्डिंग जोन 4 में बनाई जा रही है और सहायक अभियंता अनिल कुमार व अवर अभियंता प्रमोद कुमार पाण्डेय आंख मूंदे बैठे हैं लगातार अलीगंज में मानक विपरीत बिल्डिंगें तैयार हो रही हैं जबकि मड़ियांव पुल के पास पूर्व में बन रही बिल्डिंग को मानचित्र स्वीकृत होने के बावजूद भी सील कर दिया गया

NHAI की नई पहल, टोल प्लाजा पर गंदा टॉयलेट दिखा तो मिलेगा 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज Read More NHAI की नई पहल, टोल प्लाजा पर गंदा टॉयलेट दिखा तो मिलेगा 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज

वही बाकी कुछ बिल्डिंग मालिकों का कहना है की सहायक अभियंता अनिल कुमार लगातार अपने क्षेत्र में सील बिल्डिंगों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं कई बार वीसी से इसकी शिकायत भी की गई उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही वहीं कुछ बिल्डिंग मालिकों का कहना है कि अनिल कुमार कहता है मेरी ऊपर तक पकड़ है मेरा कुछ नहीं कर पाओगे अपना नुकसान करवाते रहोगे

प्राधिकरण के जिम्मेदार किस कदर मेहरबान हैं इसका पता इस बात से चलता है कि अलीगंज क्षेत्र में लगातार सील बिल्डिंगों पर काम चलता है , वहीं जोन 4 में भी पुरानिया पुल के दाहिने सिविल बिल्डिंग को तीन मंजिला से ऊपर तैयार कर दिया गया और सहायक अभियंता अनिल कुमार सिर्फ देखते रहे , ना तो एफआईआर दर्ज की गई और ना ही कोई कार्यवाही हुई ऐसी कई बिल्डिंग हैं जो अलीगंज क्षेत्र मे विकास प्राधिकरण को ठेंगा दिखा रही हैं आवास विकास सहायक अभियंता अनिल कुमार पर मेहरबान है ।

 

  सहायक अभियंता का विवादों से है पुराना नाता........

 सहायक अभियंता का विवादों से पुराना नाता है चारबाग के पास नाका में बने एक होटल में पूर्व में हुए एक घटनाक्रम में जांच चल रही है उसके बावजूद भी सहायक अभियंता सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और मानक विपरीत बन रही बिल्डिंगों पर कार्रवाई के बजाय संरक्षण दे रहे हैं व प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।

एलडीए के अधिकारी और कर्मचारी विकास प्राधिकरण के मन बढ अभियंताओं की मनमानी लगातार जारी है वहीं अगर शिकायतकर्ता की बात करें तो लोगों का कहना है सहायक अभियंता अनिल कुमार खुद को एलडीए वीसी का खास बताते है रोज- रोज नए नित्य कारनामे सामने आ रहे हैं परंतु एलडीए उपाध्यक्ष इस तरह के सहायक अभियंता पर कार्रवाई करेंगे या फिर ऐसे ही विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता की खाऊ कमाऊ नीति चलती रहेगी ।


मामले को लेकर एलडीए वीसी का नहीं उठा फोन ........

वहीं इस पूरे प्रकरण के बारे में जब एलडीए वीसी को कॉल कर मामले की जानकारी मांगी गई तो उनका फोन नहीं उठा और एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार से जब मामले की जानकारी को अवगत कराना चाहा तो वह मीटिंग में व्यस्त दिखे ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel