अधिकार सेना ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को संबोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

शाहजहांपुर, अरविंद त्रिपाठी।
अधिकार सेना ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को संबोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन। आपको बता दें कि आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए विभिन्न मांगों के संदर्भ में आवाज बुलंद की।
दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर सहित प्रयागराज के संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं में आशुतोष मौत के प्रकरण में उनके परिजनों द्वारा शिकायत करने के बाद बी एफ आई आर दर्ज नहीं होने के कारण संगठन में रोष है l
इसके साथ ही कन्नौज जिले के मंडी चौकी थाना कोतवाली में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक द्वारा चौकी में घुसकर पुलिस वालों से मारपीट किए जाने के संबंध में चौकी इंचार्ज हाकम सिंह द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने के कारण अराजकता का माहौल है।
हाल ही में बरेली की घटना के संदर्भ में पूर्व एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी के स्थानांतरण को लेकर भी संगठन ने रोष जताया विकासखंड जैतीपुर ग्राम पंचायत मरुआ झाला महमूदापुर के ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में की गई धांधली की शिकायत किए जाने के बावजूद कार्यवाही ना होने पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा रोष व्यक्त करते हुए उपरोक्त सभी मामलों में कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार मीनू शुक्ला धर्मेंद्र मोहन मधुकर ओम प्रकाश वर्मा प्रमोद कुमार ममता अनिल मौर्या विमलेश कुमार अमरजीत कौर पूनम सुशीला देवी पिंकी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List