कांजी में टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आकर 18 वर्षीय युवती की मौत

कांजी में टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आकर 18 वर्षीय युवती की मौत

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर, अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के कंजी गांव में शौच लिए निकली 18 वर्षीय युवती किरन की टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट की लाइन के तार की चपेट में आने से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कंजी गांव निवासी राम अवध पासी की 18 वर्षीय बेटी किरन रविवार की भोर करीब 5 बजे अपने घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। गांव के बाहर सड़क के किनारे स्थित 11 हजार वोल्ट की मेन लाइन का जर्जर तार टूट कर गिरा था जिसमें विद्युत प्रवाह जारी था। जिसकी चपेट में वह आ गई और उसकी मौके पर ही झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। मामले में युवती के पिता राम अवध पासी ने कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, पुलिस चौकी प्रभारी खांडसा शैलेश द्विवेदी ने युवती का शव कब्जे में ले लिया व विधिक कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान का कहना है कि मेरे द्वारा विद्युत लाइन का जर्जर तार बदले जाने हेतु कई बार विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई गई, किंतु कोई भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जिसका परिणाम है कि आए दिन जर्जर लाइन का तार टूट कर गिरता रहता है। जिसके चलते कोई न कोई घटना घट जाती है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की भी मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी। केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी।
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel