मारवाड़ी महाविद्यालय में लैंगिक संवेदनशीलता पर सेमिनार का आयोजन किया गया

मारवाड़ी महाविद्यालय में लैंगिक संवेदनशीलता पर सेमिनार का आयोजन किया गया

मारवाड़ी महाविद्यालय में लैंगिक संवेदनशीलता पर सेमिनार का आयोजन किया गया

स्वतंत्र प्रभात : रांची : हंसराज चौरिसया 

- Article Page, after 1st paragraph
सोमवार को मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में JIASWA के द्वारा राज्य स्तरीय लैंगिक संवेदनशीलता पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों से छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने JIASWA के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रीति कुमारी और उनके पूरे टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके तरफ से एक निशुल्क सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन कॉलेज के छात्राओं को सौंपा गया। प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि पैसे के अभाव में लड़कियां अक्सर सेनेटरी पैड के बदले कपड़ों का इस्तेमाल करती हैं। इस सेनेटरी फ्री वेंडिंग मशीन के आने से कॉलेज के उन छात्राओं को लाभ होगा जो पैसे के अभाव में अभी तक सेवा से वंचित थे ।इस दौरान JIASWA के सेक्रेटरी मिसेज मनु झा ने आश्वासन दिया कि इस तरह का सहयोग हम कॉलेज की छात्राओं के लिए आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान कुछ छात्राओं ने अपना वक्तव्य रखा - गणित विभाग की छात्रा वर्षा कुमारी ने कहा कि कॉलेज के दौरान किसी भी छात्र को अचानक पीरियड आता है तो वे लोगो को समझ नहीं आता कि क्या और कैसे करें तो, यहां पर आकर इस मशीन का लाभ ले सकती हैं । आसमा जो कि सोशलॉजी डिपार्टमेंट की छात्रा है उसने कहा कि इस मशीन को लगाने से हम लोगों को बहुत फायदा होगा ,जैसे कि हम लोग पैड उपयोग करके इधर-उधर फेंक देते हैं जिससे बहुत सारी बीमारियां फैलती हैं। एक एन एस एस स्वयंसेवक होने  पर यह मेरा फर्ज बनता है कि हम समाज के बीच में जाकर लोगों मे इस तरह की जागरूकता लाएं। इस मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉक्टर आर आर शर्मा, सहायक परीक्षा कंट्रोलर डॉ उमेश कुमार ,प्लेसमेंट असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती,श्रवण कुमार JIASWA के पूर्व सेक्रेटरी मिस निक्की टोपो ,मिस मिली सरकार, सरिता पांडे , मिस जीगीता, मिस श्रेया ,डॉक्टर जैसीना और फिरोज अहमद ,अभय कुमार कृपा शंकर दुबे आदि लोग उपस्थित थे।

- Article Page, end of article

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। कर्नाटक के महादेवपुरा की मतदाता सूची में कथित हेरफेर के जिस मामले को राहुल गांधी जनता...

अंतर्राष्ट्रीय

प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना
लखनऊ-उत्तर प्रदेश  लखनऊ: विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मंगलवार को एक दलित महिला के माध्यम...

Online Channel