जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड कार्यालय, कुड़वार का किया गया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड कार्यालय, कुड़वार का किया गया औचक निरीक्षण

स्वतंत्र प्रभात-मनोज पाण्डेय 
 
। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा विकास खण्ड कार्यालय, कुड़वार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान सेवा पुस्तिका, शिकायत पेंशन, जनरल प्राबिडेन्ट फण्ड, जमानत, ग्रान्ट रजिस्टर, बजट रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। 
 
IMG-20230807-WA0238
     
 जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार के कार्यालय निरीक्षण के दौरान कार्यालय व टाॅयलेट की साफ-सफाई सही न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कल साफ-सफाई कराकर फोटो सहित आख्या मुझे उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि परिसर की साफ-सफाई तथा अभिलेखों का रख रखाव सही से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाये रखने तथा योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 
 
        जिलाधिकारी द्वारा आगामी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये हुए ‘अमृत कलश‘ का अवलोकन किया तथा सराहना की गयी। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel