अपराधी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा : शंभू नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण

अपराधी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा : शंभू नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण

अपराधी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा : शंभू नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण

चौपारण में बीते दिन गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले दो युवक गए जेल

स्वतंत्र प्रभात : चौपराण  : मिथुन कुमार 

चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम डोमाडाडी नावाडीह में दिनांक 01/07/2023 को विकास यादव के आवास के बाहर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा रात्रि में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया

घटना के एक दिन पश्चात एक मोबाइल नंबर से एक व्यक्ति द्वारा घटना का जिम्मेवारी सरकार गिरोह द्वारा लिये जाने संबंधी फोन किया गया|इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 289/23 दिनांक 02/07/2023 धारा 307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ की गयी|

पुनः दिनांक 20/07/2023 को चौपारण थाना अंतर्गत महाराजगंज चौक के पास डॉक्टर तौफीक के घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा फायरिंग कर सरकार गिरोह नाम का एक पोस्टर छोड़ दिया तथा वादी के मोबाइल पर एक अन्य नंबर से घटना का जिम्मेवारी सरकार गिरोह द्वारा लिए जाने की बात बतायी गयी इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 312/23 दिनांक 21/07/2023धारा 385/387/456/427/307/506/120 (बी) भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया।

Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियमों में किया बड़ा बदलाव, NCC प्रमाणपत्र पर मिलेगा अतिरिक्त वेटेज Read More Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियमों में किया बड़ा बदलाव, NCC प्रमाणपत्र पर मिलेगा अतिरिक्त वेटेज

अनुसंधान के क्रम में उक्त दोनों घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के आधार पर दो अभियुक्त क्रमशः पहला विश्वजीत कुंडू पिता विनय कुंडू एवं दूसरा हशीन सरदार पिता अतीयार सरदार ग्राम मुराली बामनगाछी थाना दत्तापुकुर जिला 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को जिला 24 परगना (पश्चिम बंगाल )से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी गयी। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा कांड में प्रयुक्त मोबाइल नंबर मुहैया कराया गया था|

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के क्रम में जो जानकारी प्राप्त हुआ उसके आधार पर कांड का अग्रतर अनुसंधान की जा रही है जिसमें विवो कंपनी का एक मोबाइल भी जप्त की गई है। छापामारी दल में शामिल पुअनि शंभू नंद ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण, पुअनि संतदेव कुमार चौपारण थाना, पुअनि आकाश कुमार चौपारण थाना एवं सशस्त्र बल चौपारण थाना शामिल थे।

Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा Read More Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel