उधार के रुपए मांगे तो दबंगों ने घर में घुसकर पीटा रिपोर्ट दर्ज 8 नामजद

उधार के रुपए मांगे तो दबंगों ने घर में घुसकर पीटा रिपोर्ट दर्ज 8 नामजद

स्वतंत्र प्रभात
बरेली
विश्व देव 

थाना क्योलड़िया के गांव नौगमा भगवंतपुर मैं नाई ने उधार में की गई बाल कटिंग के पैसे मांगे तो दबंग आग बबूला हो गए और उन्होंने नाई के मकान पर धावा बोल दिया और लाठी-डंडों से घर में घुसकर पीटना शुरू कर दिया इस घटना में राम भजन गंगा देवी अमन पाल डालचंद राम रतन और किरण देवी घायल हुए हैं 

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजने के बाद रेनू देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही बुद्धसेन पुत्र पातीराम पातीराम पुत्र पूरन लाल महेंद्र पाल पुत्र पूरन लाल प्रेमपाल उत्तर पूरनलाल बनवारी लाल पुत्र पातीराम ज्ञानवती पत्नी बनवारीलाल कमला देवी पत्नी बुद्धसेन जयंता देवी पत्नी पातीराम के विरुद्ध पुलिस ने धारा 147 323 504 452 506 307 में रिपोर्ट दर्ज कर ली है 

इस घटना का कोई बड़ा कारण नहीं था सूत्रों की माने तो मात्र ₹20 बाल कटिंग के उधर थे जिन्हें उपरोक्त द्वारा न दिए जाने और पुनः बाल कटवाने पहुंच गए इस पर नई द्वारा पुरानी बकाया मांगने पर दबंगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ उसे वीडियो पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला ने पीड़िता की तहरीर पर संमुचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अभियुक्त को पकड़ने के लिए धड़ पकड़ तेज कर दी गई है

 इस घटना में घायल हुए राम भजन को जिला अस्पताल भेज दिया गया है अन्य को उपचार के बाद घर वापस कर दिया गया समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel