मारवाड़ी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में पोस्टर निर्माण सह प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

मारवाड़ी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में पोस्टर निर्माण सह प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

मारवाड़ी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में पोस्टर निर्माण सह प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

कम समय में इतनी अच्छी प्रस्तुति के लिए प्रतियोगियों समेत पूरे विभाग को इस पहल के लिए बधाई - डॉ मनोज कुमार

स्वतंत्र प्रभात : रांची : हंसराज चौरसिया 

सोमवार को मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के अर्थशास्त्र विभाग में पोस्टर निर्माण सह प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी तैयारी स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने विभाग के सहायक प्राध्यापिका डॉ बसंती रेणू हेंब्रम के मार्गदर्शन में की । इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, विभागाध्यक्ष अंजू पुष्पा बा, महाविद्यालय के वर्सर डॉ पंकज रोनाल्डो खलखो, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक जय प्रकाश रजक , डॉ राजन कुमार झा , निधि साहू प्रमुख रूप से मौजूद थे । जबकि अलग-अलग समूह में छात्र छात्राओं ने रूस यूक्रेन युद्ध के भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, विमुद्रीकरण, श्रीलंकन संकट जैसे मुद्दों पर आकर्षक पोस्टर बनाए तथा अतिथियों के समक्ष बेहतरीन प्रस्तुति दी । प्राचार्य ने सभी पोस्टरों का न सिर्फ अवलोकन किया बल्कि उनसे संबंधित अनेक प्रश्न भी पूछे ।अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कम समय में इतनी अच्छी प्रस्तुति के लिए प्रतियोगियों समेत पूरे विभाग को इस पहल के लिए बधाई दी और आगे के आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के टिप्स भी दिए। वही प्राचार्य ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । संपूर्ण आयोजन के दौरान स्नातक अर्थशास्त्र विभाग के विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थी भी उत्साह और रुचि के साथ मौजूद रहे।
              

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

 वंदना ,महक, महिमा , प्रियंका, आसनत, साक्षी ,शुभम , अभिनव ,श्रुति , सानिया , सुनिता ,नमीता ,प्रतिमा ,राजन , शांतनु ,निशु , मुकेश, नंदिनी , गणेश्वर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी। केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी।
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel