बगहा : महावीरी झंडे जुलूस के दौरान उपद्रव पुलिस समेत आधा दर्जन लोग घायल

प्रभावित इलाका छावनी में तब्दील

बगहा : महावीरी झंडे जुलूस के दौरान उपद्रव पुलिस समेत आधा दर्जन लोग घायल

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा,स्वतंत्र प्रभात । बगहा में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान उपद्रव हुआ है जिसमें पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उपद्रवियों द्वारा दरवाजे के बाहर खड़ी बाइक पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। वहीं एसडीएम डीएम घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 

IMG-20230821-WA0041

बगहा के रतनमाला गांव में महावीरी झंडा के जुलूस में झड़प का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की महावीरी झंडा का जुलूस बगहा से रतनमाला के तरफ जा रहा था तभी अचानक कुछ उपद्रवी बाइक पर लाठियां बरसाने लगे और पत्थरबाजी होने लगी। इस घटना में पुलिस कर्मी समेत करीब आधा दर्जन जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। इस मामले पर कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहा है।

वायरल वीडियो में मुंह ढंक कर लाठी चला रहे हैं उपद्रवी साफ दिख रहे हैं। घटना के बाद इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं एसडीएम और डीएम समेत डीआईजी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल घटना पर काबू पा लिया गया। वहीं घटना किस वजह से हुई है उसके पीछे के कारणों का पता चल नहीं पा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सीतापुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब सीतापुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब
कानपुर। आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं यूपी के मुख्यमंत्री को संबोधित एक...

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel