जोनल अधिकारी ने सील बिल्डिंग में चल रहे निर्माण कार्य पर लिया संज्ञान बिल्डिंग मलिक पर एफ आई आर दर्ज कराने के दिए निर्देश।
एलडीए द्वारा सील बिल्डिंग में किसकी सह पर चल रहा निर्माण कार्य।
आवासीय मकान तोड़कर बना दिया गया कमर्शियल कंपलेक्स,
अलीगंज प्रवर्तन जोन 4 सेक्टर के भूखंड संख्या बी-27/के में एलडीए द्वारा सील किए गए भवन में चल रहा निर्माण कार्य
एलडीए विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 4 अलीगंज साहू स्टूडियो के निकट सेक्टर के भूखंड संख्या-बी 27/के अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग हेतु बनाई जा रही अवैध बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद आयोजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित कर दिए गए थे। जिसको जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने सहायक अभियंता अनिल कुमार व अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव को पुलिस बल के साथ भेज कर भवन को सील करा दिया गया था
एलडीए द्वारा सील किए गए भवन को भवन मालिक ने सील तोड़ कर दोबारा काम काज शुरू कर दिया है
और बिल्डिंग का एक फ्लोर किसी कोचिंग संचालक को किराए पर दे दिया और एलडीए के सहायक अभियंता अवर अभियंता व सुपरवाइजर इन सभी गतिविधियों से अनजान बने रहे।
जब इस विषय पर जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया सील तोड़कर कार्य किया जा रहा है जानकारी प्राप्त हुई है मैंने अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव को थाने पर एफआईआर दर्ज करानें के लिए निर्देश दिया है।
सहायक अभियंता अनिल कुमार व अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव पर प्रवर्तन जोन 4 में जिस तरह सील बिल्डिंगों में लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे ऐसे अधिकारियों की कार्यशैली पर संदेह होता दिख रहा है
उधर प्रवर्तन जोन 4 पूरानिया पुल के बगल सेक्टर के अलीगंज में बिना मानचित्र स्वीकृत एलडीए द्वारा सील की गई बिल्डिंग देखते ही देखते चार मंजिल तक पहुंच गई जबकि सुपरवाइजर से लेकर सहायक अभियंता अवर अभियंता इस जोन में तैनात है। उसके बाद भी लगातार प्रवर्तन जोन 4 आवासीय मकानों को तोड़कर कमर्शियल कंपलेक्स तैयार किये जा रहे हैं।

Comment List