कुशीनगर : सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का किया लोकार्पण
ब्यूरो प्रमुख – प्रमोद रौनियार
लोकार्पण कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव पडरौना नगर सेवक अध्यक्ष विनय जायसवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता पूर्व अध्यक्ष कपिलदेव श्रीवास्तव जटहां बाजार के पूर्व मंत्री पीआरओ पंकज गुप्ता विद्यालय प्रबंधक सिद्धार्थ कुशवाहा डॉ दयानंद गुप्ता वृंदा रौनियार हीरालाल कुशवाहा अहिरौली के ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल श्रीकांत व्याहुत सुभाष सुहाना, पिछडा मोर्चा मंडल विशुनपुरा महामंत्री सिब्बन मोदनवाल सहित जटहां कस्बा के व्यापारीगण एवं क्षेत्र से आये गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे सहित उपस्थित सभी अतिथियों का जटहां कस्बा के सम्मानित व्यापारियों एवं वरिष्ठ नागरिको के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बनेगा जटहां बगहा पुल और आरसीसी रोड

सांसद विजय कुमार दुबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जटहा बाजार क्षेत्र की जनता द्वारा लंबे अरसे से नारायणी नदी पर जटहां बगहा पुल निर्माण की मांग उठाई जा रही हैं यह मांग बड़ा काम और बड़ी टीपीकल कार्य हैं, इसे बनवाने के लिए लगा हूं पुल भी बनेगा उसका शिलान्यास भी करने का प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा गांव के टोला हनुमानगंज से नहर तक आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला हैं।

Comment List