अवैध खनन का विरोध करना पड़ा किसान को भारी दबंगों ने किसान का हाथ तोड़ा
शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा पुलिस जांच का हवाला देकर कर रही टाल मटोल

माल- लखनऊ
राजधानी लखनऊ के माल इलाके में सैकड़ो एकड़ उपजाऊ भूमि पर खनन कर रहे दंबगो को रोकने पर किसान को मारपीट कर घायल कर दिया। किसान को धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। डरे सहमे किसान ने तहरीर देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
घायल राकेश सिंह ने बताया कि कोलवा गाँव के रामघाट पुल के आसपास सरकारी रॉयल्टी पर चिन्हित उपजाऊ जमीनों पर जमकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस पर जब उसने आपत्ति जाहिर की तो वही के मनीष सिंह अपने एक दर्जन साथियो के साथ आकर गाली गलौज करने लगे।
गाली गलौज का विरोध करते हुए उन्हें जब खनन के लिये चिन्हित जमीन पर ही मिट्टी खुदाई के लिये कहा तो वह गुस्से में आकर हम किसानों को मारने पीटने लगे। मारपीट में मेरा एक हाथ टूट गया व शरीर के अन्य जगहों पर भी गंभीर चोटें आई है। दबंगों ने किसानों के खेतो के आसपास सैकड़ो बीघा जमीन से पेड़ पौधों को नष्ट कर दस फिट गहरे तालाब बना दिये है।
हम लोगो की जमीनें पानी न रुकने से बंजर होती जा रही है। वही लतीफपुर निवासी धीरेंद्र ने बताया कि रात में सैकड़ो की संख्या में निकल रहे डंपरों से कुचलकर गांव में पशु मर जाते है व सड़को की दुर्दशा खस्ताहाल हो गई है।
वहीं इस संबंध में माल प्रभारी निरीक्षक शमीम खां ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है मामले की जांच कर विधिक कार्यवाई की जायेगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List