तालाब में डूबा युवक दिन भर ढूंढने के बाद मृत होकर उतराया
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज।
आस - पास मौजूद लोगों ने तालाब में डूब रहे युवक को देखकर हो हल्ला मचाया। हो हल्ला सुनकर लोग दौड़े चले आए। जल कुंभी और घास होने के कारण किसी ने युवक को बचाने की हिम्मत नही जुटाई। युवक के डूबने की खबर सुनकर तालाब के चारो तरफ ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई।
युवक को खोजने के लिए जेसीबी के माध्यम से दिनभर जलकुंभी और घास निकाला गया लेकिन अत्यधिक घास और जलकुंभी होने के कारण किसी ने तालाब में हिलकर युवक को खोजने की हिम्मत नही पड़ी। तालाब लगभग बीस फिट गहरा बताया जा रहा है। तालाब की सफाई कभी भी नही हुई इसलिए पानी के ऊपर दो फिट तक घास और जल कुंभी की एक मोटी परत बनी है। लोगों की माने तो इस तालाब के अंदर जो भी गया है जलकुंभी और घास में फंसकर डूब गया है फिर जिंदा लौटकर वापस नहीं आया।
3 दिन डूबा हुआ व्यक्ति कोई नहीं निकाल पाया जब वह वही तलाब में मृत्यु हो गई जब ओ फुल कर उतराया तो उसे निकाला गया। जानकारी के अनुसार उस तालाब में 1,2 भैंस डूब गई है ।

Comment List