तालाब में डूबा युवक दिन भर ढूंढने के बाद मृत होकर उतराया

तालाब में डूबा युवक दिन भर ढूंढने के बाद मृत होकर उतराया

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज।

,पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरामुफ्ती गांव स्थित एक तालाब में एक युवक सुबह साढ़े आठ बजे कूद गया। जलकुंभी और घास से तालाब भरा पटा होने के कारण युवक उसी में फंस गया और हांथ - पैर चलाने के बाद डूब गया। घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। युवक कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी स्पष्ट नही हो पाई।

आस - पास मौजूद लोगों ने तालाब में डूब रहे युवक को देखकर हो हल्ला मचाया। हो हल्ला सुनकर लोग दौड़े चले आए। जल कुंभी और घास होने के कारण किसी ने युवक को बचाने की हिम्मत नही जुटाई। युवक के डूबने की खबर सुनकर तालाब के चारो तरफ ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई।

युवक को खोजने के लिए जेसीबी के माध्यम से दिनभर जलकुंभी और घास निकाला गया लेकिन अत्यधिक घास और जलकुंभी होने के कारण किसी ने तालाब में हिलकर युवक को खोजने की हिम्मत नही पड़ी। तालाब लगभग बीस फिट गहरा बताया जा रहा है। तालाब की सफाई कभी भी नही हुई इसलिए पानी के ऊपर दो फिट तक घास और जल कुंभी की एक मोटी परत बनी है। लोगों की माने तो इस तालाब के अंदर जो भी गया है जलकुंभी और घास में फंसकर डूब गया है फिर जिंदा लौटकर वापस नहीं आया।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

 3 दिन डूबा हुआ व्यक्ति कोई नहीं निकाल पाया जब वह वही तलाब में मृत्यु हो गई जब ओ फुल कर उतराया तो उसे निकाला गया। जानकारी के अनुसार उस तालाब में 1,2 भैंस डूब गई है ।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel